{"_id":"68234211541149dd4d087f10","slug":"bees-kill-elderly-man-working-in-farm-dies-in-hospital-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2939644-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ा दम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 13 May 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
मधुमक्खी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा के खजरी गांव में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जहां खेत में काम कर रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान नोखे धुर्वे की मधुमक्खियों के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नोखे धुर्वे सोमवार दोपहर अपने खेत में दैनिक मजदूरी कर रहे थे, तभी लगभग चार बजे खेत के पास की झाड़ियों से अचानक मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड निकला और उन पर हमला कर दिया। उनके साथ काम कर रहे दो अन्य मजदूरों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नोखे धुर्वे मधुमक्खियों के प्रकोप का बुरी तरह शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनके चेहरे, गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर सैकड़ों मधुमक्खियों ने डंक मारे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मंदसौर, नीमच और रतलाम में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं धूप और छाए बादल
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह मधुमक्खियों को भगाकर घायल मजदूरों को बचाया। गंभीर रूप से घायल नोखे धुर्वे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया। उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और देर रात करीब 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना के बाद खजरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। नोखे धुर्वे गांव में एक शांत और परिश्रमी व्यक्ति के तौर पर जाने जाते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और बहू-बेटियां हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: 'सभी वर्ग के लोगों को पुजारी के पद पर दी जाए नियुक्ति', हाईकोर्ट ने अनावेदकों से मांगा जवाब
अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर इसे एक दुर्घटना बताया है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ग्रामीणों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद प्रशासन से मांग की है कि खेतों के आसपास मौजूद मधुमक्खियों के छत्तों को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में गहरा दुख और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

कमेंट
कमेंट X