MP News: पांढुर्णा में बारातियों से भरी पिकअप खाई में गिरी, एक महिला की मौत, 20 घायल
हादसा रिंगनखापा से लौटते समय एक अंधे मोड़ पर हुआ, जिसमें शिवकली मर्सकोले की मौके पर मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
विस्तार
पांढुर्णा तहसील के मारुड गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रिंगनखापा गांव से विवाह समारोह से लौट रहे मालखेड़ा के बारातियों की पिकअप (MH 21 BH 4785) गांव के समीप एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिवकली मर्सकोले (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि वाहन गिरते ही आसपास के ग्रामीण दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल लोगों की चीखें और बच्चों की रोने की आवाजें सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत डायल 100 और 108 नंबर पर सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लाया गया।
चार मासूमों की हालत नाजुक
घटना में पायल धुर्वे (16), आदित्य इवनाती (13), अंश धुर्वे (11) और टीनू वरकड़े (16) को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख इन्हें नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार इन बच्चों की स्थिति देखकर अस्पताल का स्टाफ भी भावुक हो गया।
ये भी पढ़ें- भोपाल में 6 वर्षीय बच्ची के लापता होने पर NHRC ने मध्य प्रदेश सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया
हादसे में ये हुए घायल
सिविल अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में रतिराम कुमारे (40), गोकुल इवने (40), सविता धुर्वे (36), कैलाश उईके (42), आशाराम सलामे (41), शारदा आहके (65), शांता बाई आहके (52),
करण धुर्वे (18), नयन धुर्वे (18), कुणाल धुर्वे (19), सुगना वट्टी (24, वरुड निवासी) शामिल हैं।
बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा
घायलों के मुताबिक वे सभी मालखेड़ा गांव के निवासी हैं और रिंगनखापा गांव में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। रात का समय होने और अंधे मोड़ पर पर्याप्त लाइटिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें- भोपाल लव-जिहाद: मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, पिस्टल छीनने की कर रहा था कोशिश
चालक फरार, मामला दर्ज
थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है। उसके खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वाहन जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है। वहीं, गांव के विनोद गवांडे ने बताया कि यह अंधा मोड़ पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर संकेतक, स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X