{"_id":"681dcd1aa72660b62c02e615","slug":"bus-overturns-at-jhiri-ghat-20-injured-5-in-critical-condition-screams-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2925254-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: झिरी घाट पर पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल; 5 की हालत गंभीर, अफरा-तफरी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: झिरी घाट पर पलटी बारातियों से भरी बस, 20 घायल; 5 की हालत गंभीर, अफरा-तफरी का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाडा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरुवार सुबह दमुआ थाना क्षेत्र के झिरी घाट में एक बड़ा हादसा हुआ। बारातियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को दमुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन को जिला अस्पताल भेजा गया है।
बस पलटने से मची अफरा तफरी
विज्ञापन
विस्तार
गुरुवार सुबह दमुआ थाना क्षेत्र के झिरी घाट में एक बड़ा हादसा हुआ। बारातियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को दमुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन को जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब अब्दुल्लागंज से बृजपुरा बारात लेकर जा रही बस (क्रमांक MP04PA0759) लौट रही थी। झिरी घाट पर एक तीखे मोड़ पर बस चालक संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। बस में करीब 50 बाराती सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और पुलिस के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और मोड़ पर चालक का संतुलन खो देना बताया जा रहा है। कहा गया कि बस एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसके कारण यात्री बस के भीतर ही दब गए।
यह भी पढ़ें: महिला को झांसा देकर उतरवा ले गए गहने, नाबालिग ने पता पूछा, युवक-युवती ने बातों में उलझाया
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
घायलों में रायसेन और सीहोर जिले के लोग भी हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को पहले दमुआ अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें: अवैध बूचड़खानों पर चला जेसीबी का पंजा, 5 निर्माणों को किया जमींदोज, लगातार मिल रही थीं शिकायतें
ये लोग हुए घायल (आयु अनुसार):
रायसेन जिले के घायल (17):
मोनिका मरकाम (35)
सुखबली (40)
विनीता धुर्वे (30)
नर्मदा बाई (70)
अमर सिंह (55)
विनोद (50)
दीपक बर्थडे (26)
शकुंज बाई (35)
वैजयंती पंद्राम (50)
यशोदा बाई (55)
कपूरी बाई (52)
राजू सिंह (50)
राधिका उइके (17)
भावेश धुर्वे (9)
बबीता धुर्वे (40)
भगतान सिंट (45)
भगवान सिंह (45)
सीहोर जिले के घायल (2):
राधा पार्टी (60)
दशरथ सिंह परते (70)
प्रशासन जुटा जांच में
दमुआ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब अब्दुल्लागंज से बृजपुरा बारात लेकर जा रही बस (क्रमांक MP04PA0759) लौट रही थी। झिरी घाट पर एक तीखे मोड़ पर बस चालक संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। बस में करीब 50 बाराती सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और पुलिस के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और मोड़ पर चालक का संतुलन खो देना बताया जा रहा है। कहा गया कि बस एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसके कारण यात्री बस के भीतर ही दब गए।
यह भी पढ़ें: महिला को झांसा देकर उतरवा ले गए गहने, नाबालिग ने पता पूछा, युवक-युवती ने बातों में उलझाया
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
घायलों में रायसेन और सीहोर जिले के लोग भी हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को पहले दमुआ अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें: अवैध बूचड़खानों पर चला जेसीबी का पंजा, 5 निर्माणों को किया जमींदोज, लगातार मिल रही थीं शिकायतें
ये लोग हुए घायल (आयु अनुसार):
रायसेन जिले के घायल (17):
मोनिका मरकाम (35)
सुखबली (40)
विनीता धुर्वे (30)
नर्मदा बाई (70)
अमर सिंह (55)
विनोद (50)
दीपक बर्थडे (26)
शकुंज बाई (35)
वैजयंती पंद्राम (50)
यशोदा बाई (55)
कपूरी बाई (52)
राजू सिंह (50)
राधिका उइके (17)
भावेश धुर्वे (9)
बबीता धुर्वे (40)
भगतान सिंट (45)
भगवान सिंह (45)
सीहोर जिले के घायल (2):
राधा पार्टी (60)
दशरथ सिंह परते (70)
प्रशासन जुटा जांच में
दमुआ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X