छिंदवाड़ा शहर में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख रविराज भारद्वाज पर जानलेवा हमला कर दिया गया। लाठी-डंडों और लात-घूंसे से की गई पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है। घटना का 1 मिनट 9 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम काले रंग की फोर्ड कार में सवार कुछ युवक शहर के मूड फूड ढाबा के सामने आकर रुके। किसी बात को लेकर ढाबा संचालकों और कार सवार युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
ये भी पढ़ें- पहले बच्चों को HIV वाला ब्लड चढ़ाया, अब वहीं चल रहा था 'खून का धंधा', SDM ने स्टिंग कर दबोचे तीन दलाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार युवकों ने अचानक चाकूनुमा हथियार निकाल लिए और ढाबा संचालकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में राजा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य युवक के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि मूड फूड ढाबा का संचालन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख रविराज भारद्वाज और उनके भाई ऋतुराज भारद्वाज द्वारा किया जाता है। घटना के समय ढाबा बंद हो चुका था, इसके बावजूद विवाद बढ़ गया और मामला हिंसक हो गया।
सीसीटीवी में कैद वारदात
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की कार की पहचान कर ली है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे की वजह खंगाली जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए है।