Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Devotees will sway to the devotional songs of Kanhaiya Mittal and Sanjay Mittal at the Shyam Vandana festival in Hisar.
{"_id":"6943d05e96861cf3370e5014","slug":"video-devotees-will-sway-to-the-devotional-songs-of-kanhaiya-mittal-and-sanjay-mittal-at-the-shyam-vandana-festival-in-hisar-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में श्याम वंदना महोत्सव में कन्हैया मित्तल व संजय मित्तल के भजनों पर झूमेंगे श्रद्धालू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में श्याम वंदना महोत्सव में कन्हैया मित्तल व संजय मित्तल के भजनों पर झूमेंगे श्रद्धालू
जय श्री श्याम मंडल के 25 वर्ष पूर्ण होने के 20 दिसंबर को पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें कोलकाता तथा बंगलूरू के फूलों से श्री श्याम को सजाया जाएगा। माखन मिश्री का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल व संजय मित्तल अपनी मधुर आवाज में श्याम बाबा के भजनों की छटा बिखेरेंगे।
जय श्री श्याम मंडल एवं श्री श्याम मंदिर सेवा सोसायटी के प्रधान हुनेश्वर गोस्वामी, महासचिव संजय मंगल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस दौरान फूलों की होली, इत्र वर्षा, महा आरती, छप्पन भोग, प्रसाद वितरण, जल सेवा उपलब्ध रहेगी।
सालासर बालाजी धाम के महाराजश्री पंकज पुजारी व निधिवन राज मंदिर, श्री अंग सेवी श्री बांके बिहारीजी के मुख्य पुजारी मोहित गोस्वामी भक्तों को अपना पावन आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। यह आयोजन दोपहर 12:15 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित किया जाएगा। कपिल जिंदल, गोविंद असीजा, सुरेंद्र सिंगल तथा टीना चहल गुरुग्राम अपनी मधुर भजन प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। भक्ति, संगीत और सेवा भाव का अनुपम संगम वाले इस आयोजन में श्रद्धालुओं को लक्की ड्राॅ कूपन वितरित किए जाएंगे। जिनमें से 25 भाग्यशाली श्रद्धालुओं को चांदी के सिक्के भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
मंत्री रणवीर सिंह गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, मेयर प्रवीण पोपली ,पूर्व मंत्री कमल गुप्ता, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ उप प्रधान कपिल जिंदल, कोषाध्यक्ष गोविंद असीजा, उप प्रधान अरुण जिंदल, सह-कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंगल, उप प्रधान राजेश शर्मा उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।