{"_id":"6945a3b0afd0cac0230ee898","slug":"in-the-assembly-adampur-mla-chandraprakash-said-adampur-and-balsamand-should-become-sub-divisions-aiims-iit-iim-and-imt-should-be-opened-in-hisar-hisar-news-c-21-hsr1020-773766-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सदन में आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश बोले-आदमपुर और बालसमंद बने उपमंडल, हिसार में खुले एम्स, आईआईटी, आईआईएम व आईएमटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सदन में आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश बोले-आदमपुर और बालसमंद बने उपमंडल, हिसार में खुले एम्स, आईआईटी, आईआईएम व आईएमटी
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आदमपुर और बालसमंद को उपमंडल का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने जिले में चिकित्सा, इंजीनियरिंग और प्रबंधन से जुड़े उच्च शिक्षण संस्थानों, जैसे एम्स, आईआईटी, आईआईएम और आईएमटी की स्थापना की भी पैरवी की। विधायक ने कहा कि जिले में उपलब्ध सरकारी भूमि का सदुपयोग कर इन संस्थानों की स्थापना से पूरे प्रदेश और आसपास के राज्यों को लाभ होगा।
विधायक ने मेट्रो ट्रेन के माध्यम से हिसार को दिल्ली से जोड़ने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि बालसमंद और नलवा हलके के कई गांव वर्षों से सिंचाई और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए टोहाना हेड से नई नहर निकालकर इन गांवों को राहत प्रदान करनी चाहिए। विधायक ने बताया कि बालसमंद का राजकीय महाविद्यालय वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय के भवन में संचालित है। कॉलेज स्तर की सुविधाओं और स्टाफ की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम पंचायत ने कॉलेज निर्माण के लिए जमीन प्रदान की है और इस पर बड़े भवन का निर्माण किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा सत्र में आदमपुर में 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सड़क, सीवरेज और पेयजल आपूर्ति लाइन का काम अभी भी अधूरा है। आदमपुर मंडी, जवाहर नगर और लाइन पार क्षेत्रों की स्थिति और भी गंभीर है।विधायक ने ग्रामवासियों के हित में बीड़ के 5 गांवों समेत मंडी आदमपुर स्थित गुरु रविदास कॉलोनी के 250 परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की भी सरकार से मांग की।
Trending Videos
विधायक ने मेट्रो ट्रेन के माध्यम से हिसार को दिल्ली से जोड़ने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि बालसमंद और नलवा हलके के कई गांव वर्षों से सिंचाई और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए टोहाना हेड से नई नहर निकालकर इन गांवों को राहत प्रदान करनी चाहिए। विधायक ने बताया कि बालसमंद का राजकीय महाविद्यालय वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय के भवन में संचालित है। कॉलेज स्तर की सुविधाओं और स्टाफ की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम पंचायत ने कॉलेज निर्माण के लिए जमीन प्रदान की है और इस पर बड़े भवन का निर्माण किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा सत्र में आदमपुर में 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सड़क, सीवरेज और पेयजल आपूर्ति लाइन का काम अभी भी अधूरा है। आदमपुर मंडी, जवाहर नगर और लाइन पार क्षेत्रों की स्थिति और भी गंभीर है।विधायक ने ग्रामवासियों के हित में बीड़ के 5 गांवों समेत मंडी आदमपुर स्थित गुरु रविदास कॉलोनी के 250 परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की भी सरकार से मांग की।