{"_id":"6945a368f21367098e038d54","slug":"rob-will-be-constructed-at-double-phatak-possibility-of-assessing-nirankari-bhavan-rub-hisar-news-c-21-hsr1005-773677-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: डबल फाटक पर बनेगा आरओबी, निरंकारी भवन आरयूबी की तलाशी जाएगी संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: डबल फाटक पर बनेगा आरओबी, निरंकारी भवन आरयूबी की तलाशी जाएगी संभावना
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। शहर के डबल फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनेगा, जबकि निरंकारी भवन पर रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) की संभावना तलाशी जाएगी। शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक सावित्री जिंदल के पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने यह जवाब दिया। कैबिनेट मंत्री बोले कि रेलवे से तीन माह में मंजूरी लेकर इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
विधायक सावित्री जिंदल ने डाबड़ा चौक से निरंकारी भवन रोड पर रेलवे फाटकों के बार-बार बंद होने से लगने वाले जाम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह क्षेत्र शहर के मध्य में स्थित है और यातायात के साधनों में निरंतर वृद्धि के कारण इस रोड से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इससे यहां प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को असुविधा होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आमजन की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निरंकारी भवन रोड स्थित दोनों रेलवे फाटकों पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए और इसे समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए।
-- -- -- -- -- -- -- -
यह बोले कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डबल फाटक पर आरओबी बनाया जाएगा। निरंकारी भवन फाटक के पास काफी दुकानें हैं। ऐसे में यहां आरयूबी बनाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी हुई है। इस परियोजना को जल्द शुरू करवाने के लिए एक समिति बना रखी है। तीन माह के भीतर रेलवे से लगातार फॉलोअप कर आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली जाएगी, ताकि परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
डबल फाटक पर बनेगा साढ़े 5 मीटर चौड़ा आरओबी
डबल फाटक पर जगह की कमी के चलते आरओबी की चौड़ाई कम रखी जाएगी। अधिकारियों की मानें तो यहां साढ़े 5 मीटर चौड़ा आरओबी बनेगा। इसकी ड्राइंग बनाकर अधिकारियों ने मंजूरी के लिए भेजी हुई है। इस ड्राइंग के अनुसार यह आरओबी करीब 900 मीटर लंबा होगा। करीब 27 पिलर पर यह आरओबी बनेगा। यह आरओबी बो स्ट्रिंग गर्डर पर तैयार होगा।
Trending Videos
विधायक सावित्री जिंदल ने डाबड़ा चौक से निरंकारी भवन रोड पर रेलवे फाटकों के बार-बार बंद होने से लगने वाले जाम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह क्षेत्र शहर के मध्य में स्थित है और यातायात के साधनों में निरंतर वृद्धि के कारण इस रोड से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इससे यहां प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को असुविधा होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आमजन की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निरंकारी भवन रोड स्थित दोनों रेलवे फाटकों पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए और इसे समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बोले कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डबल फाटक पर आरओबी बनाया जाएगा। निरंकारी भवन फाटक के पास काफी दुकानें हैं। ऐसे में यहां आरयूबी बनाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी हुई है। इस परियोजना को जल्द शुरू करवाने के लिए एक समिति बना रखी है। तीन माह के भीतर रेलवे से लगातार फॉलोअप कर आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली जाएगी, ताकि परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके।
डबल फाटक पर बनेगा साढ़े 5 मीटर चौड़ा आरओबी
डबल फाटक पर जगह की कमी के चलते आरओबी की चौड़ाई कम रखी जाएगी। अधिकारियों की मानें तो यहां साढ़े 5 मीटर चौड़ा आरओबी बनेगा। इसकी ड्राइंग बनाकर अधिकारियों ने मंजूरी के लिए भेजी हुई है। इस ड्राइंग के अनुसार यह आरओबी करीब 900 मीटर लंबा होगा। करीब 27 पिलर पर यह आरओबी बनेगा। यह आरओबी बो स्ट्रिंग गर्डर पर तैयार होगा।