Chhindwara News: ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; ग्रामीण क्षेत्र में 6.2 डिग्री पर पहुंचा पारा, कल और गिर सकता है तापमान
छिंदवाड़ा जिले में कड़ाके की ठंड से तापमान ग्रामीण क्षेत्रों में 6.2°C और शहर में 9.2°C तक गिर गया। शीतलहर के कारण प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले न खोलने के आदेश दिए। ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक है और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
छिंदवाड़ा जिले में कड़ाके की ठंड से तापमान ग्रामीण क्षेत्रों में 6.2°C और शहर में 9.2°C तक गिर गया। शीतलहर के कारण प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले न खोलने के आदेश दिए। ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक है और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में ठंड ने इस सीजन का सबसे कड़ा प्रहार किया है। एएमएफयू छिंदवाड़ा के ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक डॉ. संत कुमार शर्मा द्वारा जारी 16 नवंबर 2025 के मौसम आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6.2°C तक पहुंच गया, जबकि शहर में भी पारा फिसलकर 9.2°C दर्ज हुआ। वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में यह गिरावट अगले 24 घंटे में और तेज हो सकती है। शीतलहर के चलते सुबह और देर शाम बर्फीली हवा का असर साफ महसूस किया जा रहा है।
असामान्य रूप से गिरते तापमान और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए राहतभरा कदम उठाया है। कलेक्टर हरेंद्र नारायण के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने आदेश जारी किया।
ये भी पढ़ें- मप्र में नवंबर की रिकॉर्ड ठंड, भोपाल-इंदौर में 6.4 डिग्री पारा, 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट
नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल देर से खुलेंगे
नई गाइडलाइन के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूल सुबह 8:30 बजे के पहले नहीं खुलेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। पूर्व निर्धारित परीक्षाएं पहले की तरह ही तय समय पर आयोजित होंगी, उनमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- उमरिया में ठंड का असर बढ़ा, कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए बदला स्कूल टाइम
ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का सबसे ज्यादा असर
छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में ठंड की मार ज्यादा दिख रही है। खेतों में सुबह काम करने वाले किसान और मजदूर बर्फीली हवा से परेशान हैं।विद्यार्थियों के लिए सुबह घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। कई गांवों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता भी घट रही है।डॉ. संत कुमार शर्मा ने ग्रामीणों और अभिभावकों को सलाह दी है कि सुबह बाहर निकलते समय सिर, गर्दन और कान ढंककर रखें। छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें। सुबह के समय बुजुर्गों और बच्चों को खुली हवा में कम समय बिताने दें। खेतों में काम करते समय गर्म पेय पदार्थ और हल्का ऊनी सुरक्षा जरूरी है।

कमेंट
कमेंट X