{"_id":"68223eca2d620e06310a3a98","slug":"daughter-in-nikah-pavilion-father-dies-of-heart-attack-standing-at-gate-outside-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2939266-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: निकाह के मंडप में बेटी, गेट पर खड़े पिता की हार्ट अटैक से मौत, विदाई के बाद घर लाया गया शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: निकाह के मंडप में बेटी, गेट पर खड़े पिता की हार्ट अटैक से मौत, विदाई के बाद घर लाया गया शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Tue, 13 May 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार
परिजनों को यह दुखद खबर मिली, तक दुल्हन की विदाई की रस्में चल रही थीं। इससे, माहौल एकदम गमगीन हो गया, परिजनों ने पहले बेटी को विदा किया। उसके बाद अस्पताल से मेहमूद खान का शव घर लाया गया।
बेटी की विदाई से पहले दुनिया से विदा हो गए मेहमूद खान ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परासिया में रविवार रात चांदामेटा में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब निकाह के दौरान दुल्हन के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिल्लेवानी से बारात आई थी, मंडप में मौलवी निकाह पढ़ रहे थे, इसी बीच गेट पर खड़े पिता अचानक गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची।
Trending Videos
ये भी पढ़ें:सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बैनर पर तस्वीर नहीं, कांग्रेस का ये नेता भड़का, उठकर चले गए भाजपा नेता
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदामेटा निवासी मेहमूद खान परासिया में दवाइयों की दुकान में काम करते थे। उनकी बेटी का निकाह रजवाड़ा लॉन में तय था। रविवार रात समारोह चल रहा था, बारात आ चुकी थी, निकाह की रस्में हो रही थीं। मेहमूद मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे गिर पड़े। परिजन तुरंत मेहमूद खान को परासिया के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं था। फिर उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 7 संभागों में आज बारिश- आंधी का अलर्ट, कई जिलों में रहेगी तेज गर्मी, 16 मई तक असर
परिजनों को यह दुखद खबर मिली तब दुल्हन की विदाई की रस्में चल रही थीं। इससे, माहौल एकदम गमगीन हो गया, परिजनों ने पहले बेटी को विदा किया। उसके बाद अस्पताल से मेहमूद खान का शव घर लाया गया। मेहमूद खान का जनाजा सोमवार सुबह 10:30 बजे चांदामेटा कब्रिस्तान ले जाया गया। भारी भीड़ के बीच उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

कमेंट
कमेंट X