{"_id":"6812e751c29b07d5390b0d6b","slug":"former-minister-deepak-saxena-and-his-son-ajay-saxena-survived-a-direct-collision-between-cars-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2896319-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: गलत दिशा से आ रहे वाहन से टकराई भाजपा नेता की कार, एयर बैग ने बचा ली पिता-पुत्र की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: गलत दिशा से आ रहे वाहन से टकराई भाजपा नेता की कार, एयर बैग ने बचा ली पिता-पुत्र की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 01 May 2025 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसा नरसिंहपुर रोड स्थित अग्रवाल भवन के पास उस वक्त हुआ, जब वे एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। टक्कर से दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन दोनों केवल मामूली रूप से घायल हुए और उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।
दीपक सक्सेना।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में बुधवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। यहां मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और उनके पुत्र, युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना, गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की सीधी टक्कर में बाल-बाल बच गए। हादसा नरसिंहपुर रोड स्थित अग्रवाल भवन के पास रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब दोनों पिता-पुत्र एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दीपक सक्सेना और अजय सक्सेना अग्रवाल भवन में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नरसिंहपुर रोड पर आगे बढ़ी, सामने से गलत दिशा में आ रही एक सफेद स्विफ्ट कार ने उनकी कार को सीधे आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार के एयरबैग खुल गए और पूर्व मंत्री की कार सड़क पर बुरी तरह से हिचकोले खाने लगी।
ये भी पढ़ें- ऐशबाग में फिर सक्रिय हुआ ठग गिरोह, नकली नोटों की गड्डी थमाकर ले लिए महिला के जेवर
हालत सामान्य, बाल-बाल बचे दोनों नेता
इस दुर्घटना में सौभाग्यवश कोई बड़ी जानहानि नहीं हुई। कार में सवार पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और उनके पुत्र को केवल मामूली खरोचें आई हैं। हादसे के बाद दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया है। कार को ज़रूर काफी नुकसान हुआ है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया और ट्रैफिक को सामान्य किया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और रांग साइड से आ रही कार के चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में आतंकी हमले के विरोध में लगे विवादित पोस्टर, लिखा- अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा
पूर्व मंत्री ने जताया आभार
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने इस घटना को ईश्वर की कृपा बताया और जनता से सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह हादसा एक सबक है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दीपक सक्सेना और अजय सक्सेना अग्रवाल भवन में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नरसिंहपुर रोड पर आगे बढ़ी, सामने से गलत दिशा में आ रही एक सफेद स्विफ्ट कार ने उनकी कार को सीधे आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार के एयरबैग खुल गए और पूर्व मंत्री की कार सड़क पर बुरी तरह से हिचकोले खाने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ऐशबाग में फिर सक्रिय हुआ ठग गिरोह, नकली नोटों की गड्डी थमाकर ले लिए महिला के जेवर
हालत सामान्य, बाल-बाल बचे दोनों नेता
इस दुर्घटना में सौभाग्यवश कोई बड़ी जानहानि नहीं हुई। कार में सवार पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और उनके पुत्र को केवल मामूली खरोचें आई हैं। हादसे के बाद दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया है। कार को ज़रूर काफी नुकसान हुआ है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया और ट्रैफिक को सामान्य किया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और रांग साइड से आ रही कार के चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में आतंकी हमले के विरोध में लगे विवादित पोस्टर, लिखा- अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा
पूर्व मंत्री ने जताया आभार
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने इस घटना को ईश्वर की कृपा बताया और जनता से सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह हादसा एक सबक है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।

कमेंट
कमेंट X