{"_id":"681ee8daf3457f7d650e8bae","slug":"in-chhindwara-the-bride-waited-at-the-mandap-the-procession-did-not-come-the-groom-said-bring-a-new-car-only-then-will-i-come-after-waiting-till-9-pm-an-fir-was-registered-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2928866-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, दूल्हा बोला- नई गाड़ी लेकर आओ, तभी आऊंगा; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, दूल्हा बोला- नई गाड़ी लेकर आओ, तभी आऊंगा; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 10 May 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
रात नौ बजे तक दूल्हे के बारात लेकर नहीं आने पर वधु पक्ष ने देर रात देहात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दहेज की मांग कानूनन अपराध है।
देहात थाना पुलिस ने दर्ज किया केस।
विज्ञापन
विस्तार
एक तरफ मंडप सजा था, रिश्तेदार मौजूद थे, स्टेज पर बैंड की धुनें बज रही थीं और दुल्हन सज धजकर शादी की रस्मों के लिए तैयार बैठी थी। लेकिन, शादी नहीं हुई। क्योंकि, दूल्हा फरार हो गया। फोन पर उसने कहा, नई गाड़ी लेकर आओ, तभी बारात लेकर पहुंचूंगा। परिवार को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता उसकी बात सही साबित हो गई। शादी की शहनाई के बीच खामोशी छा गई, शादी नहीं हो सकी।
Trending Videos
यह मामला छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित वंदना लॉन-2 का है। यहां मानेगांव मोठार निवासी अरविंद सूर्यवंशी की शादी बिजोरी खुर्द की एक युवती से तय हुई थी। सगाई 8 मार्च को हो चुकी थी, शादी की तारीख 9 मई रखी गई थी। वधु पक्ष ने शुक्रवार सुबह से ही लॉन पर सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। मेहमान आने शुरू हो चुके थे। दोपहर 12 बजे धार्मिक रस्मों का शुभ मुहूर्त था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: सरहदी जिलों में रेड अलर्ट, बाजार बंद, लोगों को घरों में रहने की सलाह, कहां कैसे हैं हालात
दूल्हे ने कहा- पहले नई गाड़ी लाओ
दुल्हन के भाई सुभाष सूर्यवंशी ने बताया, हम सुबह 8 बजे से शादी स्थल पर थे। हल्दी की रस्म पूरी हो गई थी। दुल्हन तैयार होकर मंडप में पहुंच गई थी। लेकिन, बारात का कोई अता-पता नहीं था। इसी बीच मां के मोबाइल पर दूल्हे का फोन आया। उसने मुझसे बात की और कहा कि जब तक नई गाड़ी नहीं लाओगे, मैं बारात लेकर नहीं आऊंगा। हमें लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन रात 9 बजे तक भी कोई नहीं आया, तब समझ आ गया कि वह शादी से भाग चुका है।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में आमने-सामने से भिड़ीं दो बाइक, हादसे में पांच युवकों की मौत, इनमें दो एक ही परिवार के
रिश्तेदारों के सामने अपमान, समाज में हुई बदनामी
बधु पक्ष ने बताया कि शादी में करीब 300 मेहमानों को बुलाया गया था। सजावट, खाने-पीने और सभी रस्मों के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। लेकिन, बारात न आने अपमान हुआ है, साथ ही परिवार की समाज में बदनामी भी हुई है। लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ है। शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला रिश्तेदार ने रोते हुए कहा कि बिटिया पूरे सपने संजोकर बैठी थी, क्या पता था कि जिस पर भरोसा किया, वही ठुकरा देगा।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बीच ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना के एमओयू पर आज होंगे हस्ताक्षर
FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच
रात नौ बजे तक दूल्हे के बारात लेकर नहीं आने पर वधु पक्ष ने देर रात देहात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दूल्हा और उसके परिजन अगर, जानबूझकर शादी से मुकरे हैं या दहेज की मांग की है, तो यह कानूनन अपराध है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, मामले में दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी देना), और 498A (महिला का शोषण) जैसे प्रावधानों के तहत केस दर्ज हो सकता है। अगर, जांच में यह साबित होता है कि शादी तोड़ने के पीछे गाड़ी या दहेज की मांग थी।

कमेंट
कमेंट X