{"_id":"6828249fefca4301040ea012","slug":"moussery-was-becoming-a-mother-in-laws-wife-fed-up-with-threats-the-young-man-strangled-to-death-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2958338-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: पत्नी बनकर साथ रहना चाहती थी सास, प्रेमी ने मना किया तो दी यह धमकी, उसने कर दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: पत्नी बनकर साथ रहना चाहती थी सास, प्रेमी ने मना किया तो दी यह धमकी, उसने कर दी हत्या
छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 17 May 2025 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा जिले में 14 मई को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला के दामाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी का अपने मौसेरी सास के साथ प्रेम प्रसंग था, वह युवक के साथ पत्नी बनकर रहना चाहती थी। इसके के चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
हत्या का खुलासा करती पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के भतोड़िया खुर्द गांव में 14 मई को मिली महिला की लाश के अंधे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही रिश्तेदार ने की थी। मृतका आरोपी की मौसेरी सास थी, जो उस पर पत्नी को छोड़कर उसे अपनाने का दबाव बना रही थी। धमकी और बदनामी से तंग आकर युवक ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: छेड़छाड़, अपहरण, जबरन शादी और फिर गैंगरेप, ग्वालियर में 21 साल की युवती की आपबीती; जानें मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले का खुलासा करते हुए नवेगांव थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि 45 वर्षीय सुमरतीबाई दर्शमा का शव गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला था। पूछताछ में सामने आया कि उसका संबंध आरोपी चन्नूलाल (25) पिता कुंवर सिंह शीलू से था, जो मृतका की बहन की बेटी का पति है। पूछताछ में चन्नूलाल ने बताया कि सुमरतीबाई उस पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे और उसे पत्नी बनाकर साथ रखे। उसने ऐसा करने से इनकार किया तो वह गांव में बदनाम करने की धमकी देने लगी। बदनामी के डर से उसने मौका देखकर सुमरतीबाई का गला दबा दिया और शव छोड़कर भाग गया। हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चन्नूलाल को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया।
ये भी पढ़ें: गांजा बेचने की नौकरी कर रहा था युवक, महीने में मिलती इतनी तनख्वाह, गिरफ्तारी के बाद खुलासा
टीम को मिलेगा इनाम
एसपी अजय पांडे ने खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है। टीम में टीआई राकेश बघेल, एएसआई लखनलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक सीताराम नरें, जयप्रकाश सैय्याम, आरक्षक सोनू, रूमन सिंह, श्यामलाल, रामकिशोर, अरुण और रूपेश शामिल थे।

कमेंट
कमेंट X