सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Poisonous cough syrup case: 4500-page chargesheet presented, important medical report still missing

MP Cough Syrup Scandal: बच्चों की मौत के मामले में अधूरी जांच के बीच 4500 पेज की चार्जशीट, कई अहम रिपोर्ट गायब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 03 Jan 2026 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार

परासिया के जहरीले कफ सिरप कांड में एसआईटी ने न्यायालय में साढ़े चार हजार पृष्ठों की चार्जशीट दाखिल की है, लेकिन पोस्टमार्टम, फॉरेंसिक और विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट न होने से जांच की गंभीरता पर सवाल खड़े हो गए हैं। 22 बच्चों की मौत के बावजूद कई अहम कड़ियां अब भी अधूरी हैं।

Poisonous cough syrup case: 4500-page chargesheet presented, important medical report still missing
कफ सिरप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप कांड में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने परासिया न्यायालय में करीब साढ़े चार हजार पृष्ठों की फाइनल चार्जशीट पेश कर दी। हालांकि, चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद जांच की कई अहम कड़ियां अब भी अधूरी हैं, जिससे पुलिस जांच की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चार्जशीट में न तो विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट शामिल है, न ही बिसरा की रासायनिक जांच और चिकित्सा विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट, जो इस मामले में निर्णायक मानी जा रही हैं।

Trending Videos

गौरतलब है कि इस कांड में अब तक किडनी फेल होने के कारण 22 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन जांच एजेंसियों के दायरे में अभी भी कई अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़ित पक्ष असंतुष्ट, उठाए गंभीर सवाल
चार्जशीट दाखिल होने के बाद पीड़ित परिजनों के वकील संजय पटोरिया ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले में पुलिस की जांच बेहद धीमी रही है। चार्जशीट में ऐसे महत्वपूर्ण साक्ष्य शामिल नहीं किए गए हैं, जिनके आधार पर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

एसआईटी का दावा जांच अभी जारी
वहीं, एसआईटी अधिकारियों का कहना है कि कुछ अहम जांच रिपोर्ट अभी संबंधित एजेंसियों से प्राप्त नहीं हुई हैं। रिपोर्ट मिलते ही पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी। फिलहाल प्रकरण की विवेचना जारी है।

नागपुर के डॉक्टर से 281 सेकंड की बातचीत
जांच में सामने आया है कि अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह से परासिया क्षेत्र में बच्चों में गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने लगे थे। आरोपी चिकित्सक डॉ. प्रवीण सोनी के पास इलाज के लिए पहुंचे कई बच्चों में किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याएं पाई गईं।

11 सितंबर 2025 को वेदांश पवार नामक बच्चा नागपुर के डॉ. प्रवीण खापेकर के पास गंभीर अवस्था में पहुंचा। परिजनों से चर्चा के बाद डॉ. खापेकर ने आरोपी चिकित्सक डॉ. प्रवीण सोनी से 281 सेकंड तक फोन पर बातचीत की थी। इसी के बाद कफ सिरप में गड़बड़ी की आशंका और गहराई।

संदेह के बावजूद जारी रही बिक्री
जांच में यह भी उजागर हुआ है कि कफ सिरप में गड़बड़ी की जानकारी सामने आने के बावजूद डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी के मेडिकल स्टोर से ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री जारी रही, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। इस प्रकरण में जिन मृत बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, उनके बिसरा की रासायनिक जांच रिपोर्ट अब तक पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, बच्चों की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए गठित चिकित्सा विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट भी अभी लंबित है।

ये भी पढ़ें- Indore Water Contamination: दूषित पानी से मौतों पर दिग्विजय सिंह का हमला, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

सीपीपी की जगह दिया गया कोल्ड्रिफ सिरप
जांच के अनुसार, मयंक पिता नीलेश सूर्यवंशी को डॉक्टर ने सीपीपी सिरप लिखी थी, लेकिन रसेला मेडिकल स्टोर से सीपीपी की जगह कोल्ड्रिफ कफ सिरप दे दिया गया। डॉ. ठाकुर की प्रिस्क्रिप्शन पर्ची में भी दवा का नाम संशोधित नहीं किया गया। इसी सिरप के सेवन से मयंक की किडनी फेल हुई और उसकी मौत हो गई।

अब भी बने हुए हैं कई सवाल
चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं
जांच पूरी हुए बिना फाइनल चार्जशीट क्यों पेश की गई?
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट कब तक सामने आएंगी?
क्या सभी जिम्मेदारों पर प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी?

फिलहाल पुलिस का कहना है कि शेष रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed