{"_id":"682805ba34b2353bfc057f87","slug":"returning-from-the-wedding-pickup-hit-near-boria-home-guard-jawan-killed-sadu-seriously-injured-leg-amputated-dies-while-being-taken-to-nagpur-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2958328-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: शादी से लौट रहे होमगार्ड जवान की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, पैर कटा, नागपुर जाते समय मौत; साडू घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: शादी से लौट रहे होमगार्ड जवान की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, पैर कटा, नागपुर जाते समय मौत; साडू घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 17 May 2025 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार
बोरिया के मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होमगार्ड जीवन का एक पैर कटकर अलग हो गया। गंभीर हालत में नागपुर जाते समय जीवन की मौत हो गई।
होमगार्ड जीवन चौरे की नागपुर जाते समय माैत।
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड जवान जीवन चौरे (56) की मौत हो गई, जबकि उनके साडू सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पिपरिया गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसा कुंडापुरा थाना क्षेत्र के बोरिया गांव के पास हुआ।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोरिया के मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होमगार्ड जीवन का एक पैर कटकर अलग हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, गंभीर हालत होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया। लेकिन, रास्ते में जीवन ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: गांजा बेचने की नौकरी कर रहा था युवक, महीने में मिलती इतनी तनख्वाह, गिरफ्तारी के बाद खुलासा
13 मई को कुएं से शव निकालने वाली टीम में थे शामिल
जीवन चौरे ड्यूटी के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कोतवाली और जिला अस्पताल चौकी सहित कई जगह सेवाएं दी थीं। 13 मई को राजीव गांधी बस स्टैंड के कुएं से शव निकालने की चुनौतीपूर्ण कार्रवाई में भी वे पुलिस टीम के साथ मौजूद थे। उनके कार्य की उस समय खूब सराहना हुई थी।
ये भी पढ़ें: सीबीआई कोर्ट ने 10 दोषियों को सुनाई 3 साल की कैद, 16 हजार जुर्माना भी लगाया
पुलिस महकमे में शोक
होमगार्ड जवान की अकस्मात मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। साथी जवानों ने उन्हें एक जिम्मेदार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ जवान के रूप में याद किया। कुंडापुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X