{"_id":"681b29bbc02fd7a50b0d2f58","slug":"surgical-strike-brings-mental-comfort-pahal-village-attack-eyewitness-naveen-patel-says-he-could-not-sleep-at-night-but-now-he-is-relaxed-thank-you-to-pm-modi-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2917303-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद बोले– 'मौत को करीब से देखा...अब एयर स्ट्राइक से मिला सुकून'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद बोले– 'मौत को करीब से देखा...अब एयर स्ट्राइक से मिला सुकून'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 07 May 2025 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Chhindwara: पहलगाम हमले के चश्मदीद पटेल ने कहा कि रात करीब 2 बजे टीवी पर देखा कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है। उस खबर ने मेरे दिल को सुकून दिया। लगा जैसे हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को भी शांति मिली होगी।
नवीन पटेल
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमले के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे छिंदवाड़ा निवासी चश्मदीद नवीन पटेल ने उस दर्दनाक अनुभव को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कैसे हमले के बाद कई रातों तक वह नींद नहीं ले सके और जब भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की, तब जाकर उन्हें मानसिक शांति मिली। मीडिया से बातचीत में पटेल ने बताया कि हमले के दिन मैं पहलगाम में ही था। अचानक गोलियों की आवाज और चीख-पुकार से माहौल दहशत में बदल गया। किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला, लेकिन उसके बाद कई रातें बिना सोए गुजारीं। आंख बंद करते ही वही दृश्य सामने आ जाता था। उन्होंने कहा कि वह आज भी उस मंजर को भूल नहीं पाए हैं। हालांकि, सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ने उनके मन को ठंडक पहुंचाई।
पढ़ें: डीएनए जांच में महिला के ही सैंपल मिले, स्कूल संचालक और टीआई को हाईकोर्ट से राहत; जानें मामला
'रात 2 बजे टीवी पर देखा, तब दिल को सुकून मिला
पटेल ने कहा कि रात करीब 2 बजे टीवी पर देखा कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है। उस खबर ने मेरे दिल को सुकून दिया। लगा जैसे हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को भी शांति मिली होगी। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो साहसिक निर्णय लिया, उसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं। यह दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ नरमी नहीं बरतता। उन्होंने कहा कि अब उन्हें भरोसा है कि देश सुरक्षित हाथों में है और इस तरह के हमलों का हर बार करारा जवाब मिलेगा।
Trending Videos
पढ़ें: डीएनए जांच में महिला के ही सैंपल मिले, स्कूल संचालक और टीआई को हाईकोर्ट से राहत; जानें मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
'रात 2 बजे टीवी पर देखा, तब दिल को सुकून मिला
पटेल ने कहा कि रात करीब 2 बजे टीवी पर देखा कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है। उस खबर ने मेरे दिल को सुकून दिया। लगा जैसे हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को भी शांति मिली होगी। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो साहसिक निर्णय लिया, उसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं। यह दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ नरमी नहीं बरतता। उन्होंने कहा कि अब उन्हें भरोसा है कि देश सुरक्षित हाथों में है और इस तरह के हमलों का हर बार करारा जवाब मिलेगा।

कमेंट
कमेंट X