Chhindwara News: 'न घर बचा, न मेरा सपना', दूल्हे के मकान में बारात के बाद लगी आग, शादी का सपना जलकर राख
ग्राम बड़ी चौरासी में उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हा मनोज परतेती की बारात निकलते ही उसके घर में आग लग गई। इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खत्म हो गई। इसमें शादी के लिए रखा गया जेवर, पैसे, अनाज, गाड़ी और जरूरी कागज़ात भी शामिल थे। घर के मुखिया फागलाल परतेती ने बेटे की शादी के लिए कर्ज लेकर सारी तैयारी की थी। अब उनके सामने सिर्फ राख और जले हुए सामान बचे हैं।
'शादी में गया था पूरा परिवार'
मनोज की बारात 3 मई की रात पीपरडार गांव गई थी। पूरा परिवार शादी में शामिल था। लेकिन कुछ घंटे बाद गांव में खबर आई कि उनके घर में आग लग गई है। जब कुछ लोग बारात से लौटे और आग बुझाने पहुंचे, तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।
शादी का सामान, जेवर, नकदी, अनाज सब जलकर खाक
फागलाल परतेती के अनुसार, उनके घर में शादी के लिए सारा सामान रखा हुआ था। इसमें 3 किलो चांदी के जेवर, लगभग 2 लाख रुपये नकद, 1 लाख रुपये से ज्यादा का किराना और घरेलू सामान, 200 कट्टी गेहूं, 20 कट्टी चना, 15-15 कट्टी मटर और धान, दो दोपहिया वाहन (जिनमें से एक पूरी तरह जल गया), जरूरी कागजात, बर्तन, कपड़े और अन्य कीमती सामान सब आग में जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें: बंदूक के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट का खुलासा, सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
'कर्ज लेकर शादी की तैयारी की थी'
फागलाल परतेती ने कहा, "साहब, मैंने कर्ज लेकर बेटे की शादी के लिए सभी तैयारियाँ की थीं। एक-एक चीज़ जोड़कर इकट्ठा की थी, ताकि मेरा बेटा खुशी-खुशी घर बसाए। लेकिन अब न घर बचा, न सामान, न मेरा सपना। सब कुछ खत्म हो गया।"
यह भी पढ़ें: तूफानी बारिश का कहर, शादी वाले घर में गिरी बिजली, मासूम की दर्दनाक मौत
स्थानीय फायर ब्रिगेड न होने से नुकसान हुआ ज्यादा
गांव में कोई अग्निशमन वाहन नहीं था। ग्रामीणों ने अपनी ओर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के क्षेत्र में जल्दी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। फागलाल परतेती ने इस घटना की जानकारी बटकाखापा थाने में दी है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि वह फिर से अपनी जिंदगी को संवार सकें और बेटे की अधूरी शादी को पूरा कर सकें।

कमेंट
कमेंट X