सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhindwara Tiger fell into an open well near Pench Tiger Reserve was rescued after seven-hour rescue operation

Chhindwara: पेंच टाइगर रिजर्व के पास खुले कुएं में गिरा बाघ, सात घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 08 May 2025 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार

पेंच टाइगर रिजर्व के पास खुले कुएं में बाघ गिर गया था। सात घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाघ को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Chhindwara Tiger fell into an open well near Pench Tiger Reserve was rescued after seven-hour rescue operation
कुएं में फंसा बाघ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन में बुधवार को एक बाघ खेत में बने खुले कुएं में गिर गया। यह हादसा जमनारा गेट से लगभग पांच किलोमीटर दूर ठाटा और दादाझीर गांव के बीच खेत में हुआ। कुआं बिना मुंडेर का था, जिससे बाघ उसमें गिर गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और करीब सात घंटे के लंबे और जोखिम भरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाघ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Trending Videos


दोपहर के समय खेत पहुंचे किसान ने कुएं में बाघ को फंसा हुआ देखा और तुरंत इसकी जानकारी खेत मालिक को दी। खेत मालिक ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अफसरों की टीम मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने एनएच किया जाम, अधिकारी बोले- आगे से रखेंगे निगरानी

रेस्क्यू अभियान ऐसे चला
सूचना मिलते ही लगभग एक घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सबसे पहले बांस की बनी खटिया को रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा गया। इसके ऊपर एक पिंजरा रखा गया। हाईड्रोलिक मशीन की सहायता से पिंजरे को नियंत्रित किया गया। थका हुआ बाघ जैसे ही पिंजरे में चढ़ा, उसे सावधानीपूर्वक ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया। इस पूरे ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम, डिप्टी डायरेक्टर रंजीत सिंह और अनुभवी अमले ने अहम भूमिका निभाई।

बिना मुंडेर के कुआं बना हादसे का कारण
जहां यह घटना हुई वह क्षेत्र पेंच टाइगर रिज़र्व के बफर ज़ोन में आता है। ठाटा और दादाझीर गांव के बीच खेतों में ऐसे कई कुएं हैं, जो बिना मुंडेर के हैं। ऐसे खुले कुएं जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। बताया गया है कि घटना स्थल के आसपास अब तीन टाइगर लोकेशन चिन्हित कर ली गई हैं और वहां सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पटवारी की गृह तहसील में नहीं होगी पदस्थापना, राजस्व विभाग ने नई संविलियन नीति 2025 जारी की

थक चुका था बाघ, निगरानी में रखा गया
बचाव के समय तक बाघ काफी थक चुका था। अनुमान है कि दोपहर तीन बजे के आसपास वह कुएं में गिरा था और शाम तक वहीं फंसा रहा। फिलहाल, उसे निगरानी में रखा गया है। पीसीसीएफ को इसकी जानकारी भेज दी गई है और चिकित्सकीय जांच के बाद उसे पुनः जंगल में छोड़ा जाएगा।

वन विभाग की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि खेतों में बने कुओं को ढंकने या उनके चारो ओर मुंडेर बनाने के उपाय करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने भी बिना सुरक्षा वाले कुओं की पहचान कर सुधार कार्य शुरू कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed