{"_id":"682892e34dda1c29460d69de","slug":"women-blew-rs-104-lakh-from-elderly-woman-in-parasia-police-arrest-him-from-rajasthan-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2959527-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: वृद्धा की FD के 1.04 लाख रुपये उड़ा ले गईं महिलाएं, पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: वृद्धा की FD के 1.04 लाख रुपये उड़ा ले गईं महिलाएं, पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 17 May 2025 10:11 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़िता बैंक से एफडी तुड़वाकर लौट रही थी और एक जनरल स्टोर पर खरीदारी के दौरान चोरी की वारदात हुई, जो CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने महज 8 दिन में मामला सुलझाते हुए दोनों महिलाओं को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
परासिया थाना।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना परासिया क्षेत्र में दो शातिर महिला चोरों ने एक बुजुर्ग महिला से 1.04 लाख रुपये की नकदी पार कर दी। घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता बैंक से एफडी तुड़वाकर लौटी थी और कैपिटल जनरल स्टोर पर सामान खरीद रही थी। इसी दौरान महिलाएं एक्टिवा से आईं और पर्स से पूरे पैसे निकाल कर चंपत हो गईं। वार्ड नंबर 10, गुरुद्वारा के पीछे रहने वाली संतवन्त कौर अपनी बेटी राजवीर कौर के साथ सेंट्रल बैंक से एफडी तुड़वाकर ₹1.04 लाख निकालकर लौटी थीं। रास्ते में कैपिटल जनरल स्टोर पर रुकीं। तभी दो महिलाएं वहां पहुंचीं और खरीदारी में व्यस्त बुजुर्ग का पर्स साफ कर दिया।
पुलिस ने 8 दिन में सुलझाया मामला, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
घटना की रिपोर्ट परासिया थाने में दर्ज हुई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान हुई। वे राजस्थान के बौड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया सासी गांव की रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- पत्नी की फेक ID में फंस गया पति, बोली- जिससे तुम मिलने आए हो वो तो मैं ही हूं; उड़ गए होश
पुरुष साथी के साथ करती थीं वारदात, कुल 71 हजार रुपये जब्त
पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 30 हजार रुपये नकद बरामद किए। वहीं चोरी में मदद करने वाले पुरुष साथी से 41 हजार रुपये जब्त किए गए। वह दमुआ थाने के अन्य प्रकरणों में भी वांछित है।
पुलिस की सतर्कता से खुला मामला, जनता से की अपील
परासिया पुलिस की तत्परता से मामला महज 8 दिन में सुलझा लिया गया। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि बाजार या बैंक जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Trending Videos
पुलिस ने 8 दिन में सुलझाया मामला, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
घटना की रिपोर्ट परासिया थाने में दर्ज हुई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान हुई। वे राजस्थान के बौड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया सासी गांव की रहने वाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पत्नी की फेक ID में फंस गया पति, बोली- जिससे तुम मिलने आए हो वो तो मैं ही हूं; उड़ गए होश
पुरुष साथी के साथ करती थीं वारदात, कुल 71 हजार रुपये जब्त
पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 30 हजार रुपये नकद बरामद किए। वहीं चोरी में मदद करने वाले पुरुष साथी से 41 हजार रुपये जब्त किए गए। वह दमुआ थाने के अन्य प्रकरणों में भी वांछित है।
पुलिस की सतर्कता से खुला मामला, जनता से की अपील
परासिया पुलिस की तत्परता से मामला महज 8 दिन में सुलझा लिया गया। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि बाजार या बैंक जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

कमेंट
कमेंट X