{"_id":"614884a38ebc3e7fcd00947b","slug":"controversy-uma-bharti-s-statement-went-viral-bureaucracy-is-only-about-lifting-slippers","type":"story","status":"publish","title_hn":"वायरल वीडियो: उमा भारती का विवादित बयान, कहा- ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वायरल वीडियो: उमा भारती का विवादित बयान, कहा- ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 20 Sep 2021 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
उमा भारती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उमा भारती के इस बयान के बाद राज्य सरकार असहज हो सकती है।

उमा भारती (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बयान दिया है। उमा भारती ने कहा है कि ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं होती। ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और विवाद का कारण बन रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
उमा भारती इस वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं- आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, नहीं-नहीं अकेले में बात हो जाती है। फिर ब्यूरोक्रेसी फाइनल बनाकर लाती है। हमसे पूछो, 11 साल केंद्र में मंत्री रही, फिर मुख्यमंत्री रही हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह कहती हैं- आपको गलतफहमी है, ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है, चप्पल उठाने वाली होती है। चप्पल उठाती है हमारी। हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए क्योंकि हमें समझाया जाता है कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा।
उमा इसी वीडियो में आगे कहती हैं- 'कर्नाटक में जो प्रयोग हुआ लिंगायत समाज का, शरद यादव मेरी बात का समर्थन करते हैं। सब लोग शिवलिंग की उपासना करने लगे, रोटी-बेटी करने लगे। उसका परिणाम यह निकला कि सब ओबीसी कहलाए और कुछ नहीं। अब उनके बिना कोई मुख्यमंत्री नहीं बन पाता।
हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उमा भारती के इस बयान के बाद राज्य सरकार असहज हो सकती है।