Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Damoh News: Fierce fire broke out in hardware shop near Ghantaghar fire brigade got it under control
{"_id":"64704739ae9662eb8d0cf9c5","slug":"damoh-news-fierce-fire-broke-out-in-hardware-shop-near-ghantaghar-fire-brigade-got-it-under-control-2023-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh News: घंटाघर के पास हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने देर रात पाया काबू, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: घंटाघर के पास हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड ने देर रात पाया काबू, लाखों का नुकसान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 26 May 2023 02:59 PM IST
दमोह के घंटाघर के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार रात भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग ने आजू बाजू की दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया था, जिससे उन दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आगजनी देखने के लिए रात 12 बजे घंटाघर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
जानकारी के अनुसार अंकित हार्डवेयर दुकान के संचालक अंकित विश्वकर्मा गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान के अंदर आग लग गई और बाहर धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और दुकान संचालक को सूचित किया। जब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंचा आग ने भीषण रूप ले लिया और आग की लपटें बाहर तक आने लगीं। आग ने पड़ोस की हार्डवेयर की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया तभी बिजली के पोल में लगी केबिल में भी लगातार शॉर्ट सर्किट होने लगा और दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे हार्डवेयर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की खबर तत्काल पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने तत्काल ही शहर की बिजली बंद कराने के निर्देश दिए, जिससे तत्काल बिजली बंद हो गई और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। दमोह नगर पालिका की दो फायर बिग्रेड और माय सीमेंट की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। घंटाघर के पास जैसे ही आग लगने की खबर फैली अफरातफरी मच गई। आग देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अंकित हार्डवेयर के अलावा अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।