{"_id":"68fafb9fe697872a0804d5aa","slug":"11-year-old-minor-kidnapped-and-committed-unnatural-act-damoh-news-c-1-1-noi1223-3549468-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: 11 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर किया अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: 11 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर किया अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Fri, 24 Oct 2025 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार
नाबालिग पहले से आरोपी को पहचानता था इसलिए उसे भी अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा गंदा काम भी कर सकता है। उसे साथ चलने पर जब कुछ संदेह हुआ तो विरोध भी किया, लेकिन आरोपी उसे उठाकर भाग गया और घटना को अंजाम दिया।
जबेरा थाना
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 साल के नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन कर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है गुरुवार को परिजनों से जबेरा थाना में मामला दर्ज कराया।
Trending Videos
बच्चे का किया अपहरण
फरियादी ने जबेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके 11 साल बेटे का बुधवार रात महेंद्र गौड़ नामक युवक अपहरण कर अपने साथ ले गया था। आरोपी बच्चे को तालाब के पास ले गया और तालाब की मेढ़ के किनारे उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। बच्चा किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दमोह कलेक्टर की फोटो लगाकर फेक व्हाट्सएप अकाउंट पर मांगी मदद, सायबर सेल ने शुरू की जांच
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल मामला दर्ज किया गया। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर गुरुवार दोपहर आरोपी महेंद्र गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। वह कई जगह छिपने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे खोज लिया। जिला अस्पताल में एमएलसी के लिए जब उसे लाया गया तब लोगों में आक्रोश भी देखा गया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पहले से थी जान पहचान
नाबालिग पहले से आरोपी को पहचानता था इसलिए उसे भी अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा गंदा काम भी कर सकता है। उसे साथ चलने पर जब कुछ संदेह हुआ तो विरोध भी किया, लेकिन आरोपी उसे उठाकर भाग गया और घटना को अंजाम दिया।