{"_id":"667d70f0f5bd0a124a0ddc1e","slug":"a-young-man-going-to-another-village-died-due-to-lightning-heavy-rain-in-bandakpur-and-hata-areas-damoh-news-c-1-1-noi1223-1836124-2024-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh: दूसरे गांव जा रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत, बांदकपुर और हटा क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: दूसरे गांव जा रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत, बांदकपुर और हटा क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Thu, 27 Jun 2024 09:36 PM IST
सार
हटा क्षेत्र के मड़ियादो में बारिश होने से जंगली नालों से पानी की धार निकलने लगी, जिससे जंगली जानवरों को भी काफी राहत मिल गई है। वहीं, शाम को बांदकपुर में भी तेज बारिश हुई है और दमोह में हल्की बारिश हुई है।
विज्ञापन
जमीन पर पड़ा युवक का शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटी मोहरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार को जिले के बांदकपुर और हटा क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है। वहीं, दमोह में शाम के समय हल्की बारिश हुई है। लेकिन रात तक तेज बारिश होने की उम्मीद भी है। क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पटी गांव में गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से पटी निवासी रोशन पिता हल्ले आदिवासी (29) की मौत हो गई। मृतक पटी गांव से मोहरा गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में खेत से जाते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही तेजगढ़ थाना प्रभारी स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को अस्पताल भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही हटा क्षेत्र के मड़ियादो में बारिश होने से जंगली नालों से पानी की धार निकलने लगी, जिससे जंगली जानवरों को भी काफी राहत मिल गई है। वहीं, शाम को बांदकपुर में भी तेज बारिश हुई है और दमोह में हल्की बारिश हुई है।

कमेंट
कमेंट X