{"_id":"66f6b2b0a6153ab5580e5764","slug":"damoh-12-feet-long-python-rescued-from-lankapuri-madiyado-2024-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: दमोह के मडियादो के लंकापुरी में निकला 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: दमोह के मडियादो के लंकापुरी में निकला 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Fri, 27 Sep 2024 06:57 PM IST
सार
दमोह जिले के मड़ियादो के लंकापुरी में 12 फीट लंबा अजगर निकला तो लोगों के होश उड़ गए। सर्प मित्र को बुलाया गया। उसने अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा।
विज्ञापन
दमोह में अजगर को रेस्क्यू किया गया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मड़ियादो गांव में लगातार अजगर सांपों के दिखाई देने की घटनाएं बढ़ रही हैं। गुरुवार रात मड़ियादो के लंकापुरी इलाके में एक विशालकाय 12 फीट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इतने बड़े अजगर को देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए, क्योंकि यह सांप किसी भी बड़े जानवर या इंसान को निगलने की क्षमता रखता है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही सर्प मित्र आर्यन सेन और उमेश पटेल मौके पर पहुंचे। दोनों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे मड़ियादो के बफर जोन के जंगल में छोड़ दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मड़ियादो का बफर जोन क्षेत्र अजगर सांपों का प्राकृतिक आवास बन चुका है, और यहां अक्सर ये सांप रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। इससे पहले बुधवार रात भी एक अजगर एक इनोवा कार के इंजन में घुस गया था, जिसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था। यहां के निवासी अजगरों के लगातार आने से चिंतित हैं, लेकिन सर्प मित्रों की त्वरित प्रतिक्रिया से अब तक किसी बड़े हादसे से बचा जा सका है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को अजगरों के रहवास के बारे में जागरूकता फैलाने और उनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।

कमेंट
कमेंट X