{"_id":"656990e6f936dbe48c0239b5","slug":"damoh-news-youth-beaten-up-for-drinking-water-from-shop-in-sujnipur-village-case-registered-against-accused-2023-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: सुजनीपुर गांव में दुकान से पानी पीने पर युवक की पिटाई, आरोपियों पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: सुजनीपुर गांव में दुकान से पानी पीने पर युवक की पिटाई, आरोपियों पर मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Fri, 01 Dec 2023 01:23 PM IST
सार
Damoh News: दमोह के पथरिया में दलित युवक को पीटने का मामला सामने आया है। मामले की खबर पुलिस को होने के बाद फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले सुजनीपुर गांव में गुरुवार शाम एक दलित युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने छुआछूत के चलते मारपीट कर दी। मारपीट का कारण दलित के द्वारा दुकान में जाकर पानी पीना बताया जा रहा है।
घायल युवक भरत अहिरवार का कहना है कि वह गांव के शिवराज पटेल की दुकान में गुटखा खरीदने गया था। वहां उसे प्यास लगी, तो उसने डिब्बे में रखे हुए पानी को पीने के लिए लोटा उठाया और पानी पी लिया। इसी बात से वहां मौजूद दुकान मालिक और उसके परिजनों ने लोहे की रॉड और लाठियां से उस पर हमला कर दिया और उसे काफी देर तक बुरी तरह पीटते रहे। परिवार के लोगों को खबर लगी तो सभी लोग मौके पर पहुंचे और मुझे पथरिया अस्पताल लेकर आए। यहां पर पुलिस को खबर की गई।
घायल का कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मैं दलित हूं और मैंने दुकान में पानी पी लिया था इसलिए आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की है। पथरिया थाना टीआई रजनी शुक्ला ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है। रात में घायल के परिजनों ने सूचना दी थी उसके बाद घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
घायल युवक भरत अहिरवार का कहना है कि वह गांव के शिवराज पटेल की दुकान में गुटखा खरीदने गया था। वहां उसे प्यास लगी, तो उसने डिब्बे में रखे हुए पानी को पीने के लिए लोटा उठाया और पानी पी लिया। इसी बात से वहां मौजूद दुकान मालिक और उसके परिजनों ने लोहे की रॉड और लाठियां से उस पर हमला कर दिया और उसे काफी देर तक बुरी तरह पीटते रहे। परिवार के लोगों को खबर लगी तो सभी लोग मौके पर पहुंचे और मुझे पथरिया अस्पताल लेकर आए। यहां पर पुलिस को खबर की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल का कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मैं दलित हूं और मैंने दुकान में पानी पी लिया था इसलिए आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की है। पथरिया थाना टीआई रजनी शुक्ला ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है। रात में घायल के परिजनों ने सूचना दी थी उसके बाद घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X