{"_id":"66f6b07a5da41201500a6545","slug":"damoh-rto-office-driving-license-and-registration-cards-2024-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दमोह के RTO ऑफिस में कार्ड खत्म, ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए करना पड़ रहा है इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दमोह के RTO ऑफिस में कार्ड खत्म, ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए करना पड़ रहा है इंतजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Fri, 27 Sep 2024 06:47 PM IST
सार
दमोह जिला परिवहन कार्यालय में कार्ड खत्म हो गए हैं। जो कार्ड आए थे, वह दो दिन में खत्म हो गए। लोग अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परेशान हो रहे हैं।
विज्ञापन
दमोह आरटीओ ऑफिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह में जिला परिवहन कार्यालय में कार्ड की कमी के कारण लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, और कभी-कभी कार्ड की खेप आ जाती है तो कभी खत्म हो जाती है। हाल ही में आई हुई कार्ड की खेप भी खत्म हो चुकी है। अब एक नई समस्या सामने आ रही है कि जो एजेंसी कार्ड वितरित करती है, उसका कार्यकाल 1 नवंबर से समाप्त हो रहा है और अभी तक नई एजेंसी का चयन नहीं किया गया है। इस स्थिति के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन नंबर और रिन्यूअल कार्ड के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Trending Videos
शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय में कई लोग कार्ड न मिलने के कारण वापस लौट गए। परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन लगभग 100 से 150 आवेदन रिन्यूअल के लिए आते हैं। कार्ड की कमी के चलते एक सप्ताह से रिन्यूअल आवेदकों को भी कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कई लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है। कार्ड सप्लाई बाधित होने से आवेदकों की परेशानियां बढ़ गई हैं और विभाग इस समस्या का समाधान करने में असफल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हथना हाई सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य अनिल जैन ने बताया कि वे एक सप्ताह से लाइसेंस अपडेट कराने की पूरी प्रक्रिया करने के बावजूद परेशान हो रहे हैं। हर बार उन्हें कार्ड न होने का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। उनके जैसे कई आवेदक कार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इसी बीच सीएम हेल्पलाइन पर कार्ड संबंधित 104 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनसे यह साफ है कि सैकड़ों आवेदक रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड प्राप्त करने में असमर्थ हैं।
आरटीओ क्षिजित सोनी का कहना है कि एक सप्ताह पहले कार्ड की कमी थी, लेकिन हाल ही में आई खेप से काम फिलहाल चल रहा है। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ सितंबर के अंत तक ही उपलब्ध रहेगी क्योंकि नवंबर से नई एजेंसी के चयन में देरी के कारण काम रुक सकता है, जिससे कार्डों की फिर से कमी हो सकती है।

कमेंट
कमेंट X