{"_id":"694e07f8fac008ca4e093c2b","slug":"electricity-company-officials-arrived-to-investigate-the-fault-in-the-transformer-damoh-news-c-1-1-noi1223-3775076-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: बार-बार ट्रांसफार्मर हो रहा था खराब, बिजली कंपनी ने पकड़ी बिजली चोरी, दर्जनों हीटर जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: बार-बार ट्रांसफार्मर हो रहा था खराब, बिजली कंपनी ने पकड़ी बिजली चोरी, दर्जनों हीटर जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:29 PM IST
सार
लगातार मिल रही फॉल्ट की शिकायतों के बाद जब बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार शाम सघन निरीक्षण किया, तो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ। जांच के दौरान चोरी की बिजली से चल रहे दर्जनों हीटर पकड़े गए, जिन्हें जब्त कर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
विज्ञापन
कार्रवाई करते अधिकारी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सुल्तानी मोहल्ला और करके मोहल्ला क्षेत्र में बार-बार बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या से परेशान बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया, तो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दर्जनों हीटर जब्त किए और संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
बताया गया कि यह क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण यहां विद्युत आपूर्ति के लिए 200 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। इसके बावजूद बार-बार सर्किट फॉल्ट होने और केबल टूटने की शिकायतें मिल रही थीं। इसका खामियाजा उन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा था, जो नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे थे।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालन अभियंता एम.एल. साहू के निर्देश पर गुरुवार शाम सुल्तानी मोहल्ला और करके मोहल्ला में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कई घरों में अत्यधिक लोड वाले हीटर चलते पाए गए। साथ ही अनेक स्थानों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने के प्रमाण भी मिले।
ये भी पढ़ें: Indore News: प्रदेश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस डाक विभाग ने खोला आईआईएम परिसर में
विद्युत विभाग की टीम ने चोरी की बिजली से चल रहे दर्जनों हीटर मौके से जब्त किए और विधिवत पंचनामा तैयार कर संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने हीटर हटाने का प्रयास भी किया लेकिन विभागीय टीम ने सतर्कता बरतते हुए साक्ष्यों के आधार पर जप्ती और प्रकरण दर्ज किया।
सहायक अभियंता राघवेंद्र इडिपाचे ने बताया कि सर्दी के मौसम में हीटरों के अत्यधिक उपयोग से अनावश्यक विद्युत लोड बढ़ रहा है, जिससे ट्रांसफार्मर, केबल और अन्य विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
कार्यपालन अभियंता एम.एल. साहू ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की सघन जांच और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल वैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली का उपयोग करें और अनावश्यक विद्युत लोड से बचें।
Trending Videos
बताया गया कि यह क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण यहां विद्युत आपूर्ति के लिए 200 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। इसके बावजूद बार-बार सर्किट फॉल्ट होने और केबल टूटने की शिकायतें मिल रही थीं। इसका खामियाजा उन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा था, जो नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
समस्या की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालन अभियंता एम.एल. साहू के निर्देश पर गुरुवार शाम सुल्तानी मोहल्ला और करके मोहल्ला में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कई घरों में अत्यधिक लोड वाले हीटर चलते पाए गए। साथ ही अनेक स्थानों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने के प्रमाण भी मिले।
ये भी पढ़ें: Indore News: प्रदेश का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस डाक विभाग ने खोला आईआईएम परिसर में
विद्युत विभाग की टीम ने चोरी की बिजली से चल रहे दर्जनों हीटर मौके से जब्त किए और विधिवत पंचनामा तैयार कर संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान कुछ लोगों ने हीटर हटाने का प्रयास भी किया लेकिन विभागीय टीम ने सतर्कता बरतते हुए साक्ष्यों के आधार पर जप्ती और प्रकरण दर्ज किया।
सहायक अभियंता राघवेंद्र इडिपाचे ने बताया कि सर्दी के मौसम में हीटरों के अत्यधिक उपयोग से अनावश्यक विद्युत लोड बढ़ रहा है, जिससे ट्रांसफार्मर, केबल और अन्य विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
कार्यपालन अभियंता एम.एल. साहू ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की सघन जांच और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल वैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली का उपयोग करें और अनावश्यक विद्युत लोड से बचें।

कार्रवाई करते अधिकारी

कार्रवाई करते अधिकारी

कमेंट
कमेंट X