{"_id":"66169ad602afa697690e9533","slug":"heavy-rain-with-hail-in-tendukheda-area-of-damoh-trouble-for-farmers-damoh-news-c-1-1-noi1223-1585255-2024-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: तेंदूखेड़ा क्षेत्र में ओलों के साथ हुई झमाझम बारिश, किसानों पर आई आफत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: तेंदूखेड़ा क्षेत्र में ओलों के साथ हुई झमाझम बारिश, किसानों पर आई आफत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Wed, 10 Apr 2024 10:18 PM IST
सार
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में ओलों के साथ झमाझम बारिश हुई। बता दें कि इस बारिश से किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
विज्ञापन
इस तरह से गिरे ओले
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में बुधवार को फिर ओलावृष्टि होने के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे अब किसानों पर आफत आ रही है। क्योंकि उनकी सूखी फसल भीग चुकी है और दाना खराब हो रहा है।
Trending Videos
पिछले चार दिनों से तेंदूखेड़ा क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और लगातार ओलावृष्टि के साथ ही बारिश हो रही है। ओलावृष्टि होने के कारण अब किसानों की फसल में नुकसान दिखने लगा है। क्योंकि आज भी क्षेत्र में अधिकांश किसानों की फसले खेतों में खड़ी हुई है, जिनकी कटाई होनी है। बुधवार को समनापुर, धनेटा, हरदुआ, बिसानाखेड़ी और आसपास लगे गांव में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलों के गिरने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों की माने तो ओलावृष्टि से जो गेहूं की बाल खड़ी है, वह जमीन पर गिरने लगी है और जो कटी फसल पड़ी हुई है वह भी भीग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकाशीय बिजली गिरने से चार घायल
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे ढाना गांव के चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण घायल हो गए। बताया जा रहा है कि माया पिता बनी अहिरवार 14, मनीषा पति कमलेश अहिरवार 30, हल्ले भाई पिता जुगई अहिरवार 55, वीर सिंह पिता वृंदावन यादव 45 सभी निवासी ढाना ग्राम के हैं। यह बिसनाखेडी गांव के पास के खेतों से आ रहे थे। रिमझिम वर्षा होने लगी और पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में चारों लोग आ गए और घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से तेंदूखेड़ा अस्पताल लाया गया, जिनका इलाज किया गया।
वहीं, किसानों ने बताया कि लगातार तीन दिन हुई बारिश अब किसानों के लिए परेशानी बन गई है। क्योंकि वर्षा के साथ ओले गिर रहे हैं। मंगलवार को भी तेंदूखेड़ा क्षेत्र के कई गांव में ओले गिरे हुई है, जो अब खेतों में लगी और कटी फसलों के लिए नुकसानदायक हो गए हैं। फसलों का दाना भी काला पड़ जाएगा, जिसकी कीमत बहुत कम हो जाती है।

कमेंट
कमेंट X