सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   The SP came out on the road and people thought a big incident had happened

Damoh News: कानून और ट्रैफिक व्यवस्था का एसपी सिटी ने लिया जायजा, अधिकारियों को गश्त बढ़ाने दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Thu, 27 Nov 2025 03:09 PM IST
सार

Damoh: निरीक्षण के दौरान, एसपी ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग में हिस्सा लिया। बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट, गलत पार्किंग और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

विज्ञापन
The SP came out on the road and people thought a big incident had happened
सड़क पर पैदल चलते एसपी - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बुधवार रात शहर की कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्य सड़कों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पैदल ही विभिन्न चौराहों पर पुलिस तैनाती और गश्त की समीक्षा की, साथ ही आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।

Trending Videos


एसपी को इस तरह पैदल चलते देख लोग समझे कोई बड़ी घटना घटित हुई है। कुछ देर बात पता चला कानून व्यवस्था का जायजा उनके द्वारा लिया जा रहा है। एसपी ने शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अचानक पहुंचकर पेट्रोलिंग दलों की उपस्थिति, रात्रि गश्त, सीसीटीवी कवरेज और बीट प्रणाली की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। एसपी ने यह भी निर्देशित किया कि महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गश्त रूट और समय सारिणी तय की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रमुख चौराहों पर हुई वाहन चेकिंग
निरीक्षण के दौरान, एसपी ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग में हिस्सा लिया। बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट, गलत पार्किंग और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य हैं।

पढे़ं: 15 साल की बेटी बार-बार गायब, दो बार मिली…फिर गायब! मां पुलिस की शरण में; क्या है मामला?

एसपी ने माता-पिता और अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपने और स्कूल-कॉलेज के समय विशेष सावधानी बरतने का आग्रह भी किया। गश्त के दौरान, एसपी ने बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड, मुख्य चौराहों और आवासीय इलाकों में रुककर स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों, ऑटो और बस चालकों से सीधी बातचीत की। लोगों ने ट्रैफिक जाम, गलत पार्किंग और कुछ स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की कमी जैसी समस्याओं से एसपी को अवगत कराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed