{"_id":"68e77b3ed2c85c5aaa08cf9f","slug":"uncle-shot-at-nephew-referred-to-jabalpur-in-critical-condition-damoh-news-c-1-1-noi1223-3498879-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: भतीजे पर चलाई गोली तो परिजनों ने चाचा पर कर दिया कुल्हाड़ी से हमला, दोनों की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: भतीजे पर चलाई गोली तो परिजनों ने चाचा पर कर दिया कुल्हाड़ी से हमला, दोनों की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Thu, 09 Oct 2025 07:40 PM IST
सार
दमोह में छतरपुर के युवक मोहित लोधी को उसके चाचा कालीचरण ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ। विवाद मकान को लेकर था। मोहित को जबलपुर रेफर किया गया। बाद में चाचा भी घायल हालत में अस्पताल पहुंचा। दोनों पक्षों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
जिला अस्पताल में इलाजरत घायल
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिला अस्पताल में बुधवार की रात एक युवक को गोली लगने पर गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। घायल छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना के चाची सेमरा गांव का निवासी है जिस पर उसके ही चाचा ने गोली चला दी थी। उधर गुरुवार सुबह घायल चाचा भी इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसने बताया कि भतीजे और परिवार के लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया है। बक्सवाहा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले बक्सवाहा थाना के चाची सेमरा गांव निवासी मोहित पिता पंचम लोधी (30) पर उसके ही चाचा कालीचरण लोधी ने गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचे घायल मोहित के परिजनों ने बताया कि 2 अक्टूबर को चाचा कालीचरण के साथ एक विवाद हुआ था। इसमें कालीचरण, टिंकू व अन्य लोगों ने उसे पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। घटना की रिपोर्ट बक्सवाहा थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उनके बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की और रिपोर्ट में लाठी से हमला करना लिख दिया। इस मामले में अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई और बुधवार की रात चाचा कालीचरण, रिंकू और राहुल ने मिलकर घर पर हमला कर दिया और मोहित पर गोली चला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कोलार में मिले मानव अंग महिला के होने की आशंका, सिर और धड़ की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि उनका कोई भी विवाद पहले से नहीं था। वह बाहर रहते हैं और उनका मकान बारिश के दिनों में धराशायी हो गया था। वे एक मकान में रहना चाह रहे थे, लेकिन कालीचरण इसके लिए तैयार नहीं था और इसी बात को लेकर 2 अक्टूबर की रात विवाद हुआ। इसमें मोहित पर हमला किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यदि उस समय उचित कार्रवाई की होती तो आज यह गोली कांड नहीं होता। घायल के पैर में कई जगह छर्रे लगे थे जिसका प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टर ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं कुछ घंटे बाद घायल का चाचा कालीचरण लोधी भी दमोह जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसने बताया कि मोहित परिवार के अन्य लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और उसके पैसे छीन लिए। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप है कि यदि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो आज यह गोलीकांड नहीं होता और उनके परिवार की ओर से किसी ने भी चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला नहीं किया। पुलिस जबलपुर पहुंची है जहां घायलों के बताएं अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट
कमेंट X