{"_id":"659a954c07936826c000b841","slug":"after-the-death-of-two-in-a-fight-police-used-bulldozer-on-the-dhaba-on-datia-highway-2024-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia: सिगरेट के विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत, परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस ने ढाबे पर चलाया बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia: सिगरेट के विवाद में हुई फायरिंग में दो की मौत, परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस ने ढाबे पर चलाया बुलडोजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 07 Jan 2024 05:43 PM IST
सार
चार दिन पहले ढाबे पर खाना खा रहे कुछ लोगों का विवाद QR कोड से सिगरेट का भुगतान करने को लेकर हुआ था। विवाद में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
ढाबे पर चलाया गया बुलडोजर।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के दतिया में चार दिन पहले एक ढाबे पर कुछ लोगों के बीच फसाद में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद मामला गरमाया हुआ है। आज मृतक के परिजनों ने चौराहे पर जाम लगा दिया। आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग करते हुए न्याय मांगने लगे। पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलावाया गया। इसके बाद पुलिस ने थाना बडोनी अंतर्गत NH 44 के निकट स्थित अवैध रूप से बनाए गए ढाबे को बुलडोजर चला कर गिरा दिया।
Trending Videos
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना था कि जिन युवकों के बीच फायरिंग हुई थी उनके आपराधिक चरित्र हैं। मामले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक अन्य फरार चल रहे आरोपी पर इनाम घोषित कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए एक प्लानिंग तैयार की गई है। इसके तहत नशे की हालत में पाए जाने पर उन युवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, जो तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए ढाबों पर जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की रात को राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH 44 निकट स्थित ढाबे पर खाना खा रहे कुछ लोगों का विवाद QR कोड से सिगरेट का भुगतान करने को लेकर हुआ था। बात इतनी बढ़ गई की फायरिंग की नौबत आ गई। घटना में तकरीबन पांच लोग घायल हुए थे। एक युवक की जान बुधवार को गई थी तो दूसरे घायल युवक ने झांसी अस्पताल में उपचार लेते वक्त अपना दम तोड़ दिया। नाराज परिजनों ने दतिया चौराहे पर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले में पुलिस अलर्ट है और झगड़ा फसाद करने वालों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

कमेंट
कमेंट X