{"_id":"66100ba447a729a6680e666f","slug":"datia-man-commits-suicide-in-jaswantpura-makes-serious-allegations-police-station-in-charge-and-inspector-2024-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: जसवंतपुरा में एक शख्स ने की आत्महत्या, मरने से पहले थाना प्रभारी और दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: जसवंतपुरा में एक शख्स ने की आत्महत्या, मरने से पहले थाना प्रभारी और दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 05 Apr 2024 08:03 PM IST
सार
दतिया जिले में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले शख्स ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी और दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए।
विज्ञापन
मृतक शख्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के दतिया में पुलिस थाना लांच इलाके के ग्राम जसवंतपुरा में एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उस शख्स ने अपना वीडियो बनाया और आत्महत्या करने की वजह थाना प्रभारी लांच एवं थाने में पदस्थ एक दरोगा को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया। साथ ही छह लोगों के नाम बताए और फिर आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
फरियादी मृतक का नाम वीरेंद्र जाटव बताया गया है। मामला दो दिन पुराना है। आपसी पारिवारिक विवाद के कारण पुलिस थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट आई थी। पुलिस थाना लांच प्रभारी ने वीरेंद्र कुमार जाटव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए उसे डराया धमकाया था और पैसों की मांग की थी, जिससे तंग आकर वीरेंद्र कुमार जाटव ने अपना वीडियो बनाया और उसे वायरल करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरेंद्र कुमार जाटव का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी लांच सविता शर्मा एवं थाने में पदस्थ एक दरोगा को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया। पूरे मामले की जांच करने के आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
दतिया में दबंगों की दबंगई
दतिया में थाना चिरूला इलाके के नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर दबंगों ने अपनी दबंगई के चलते बीते मंगलवार एक तारीख को देर रात हमला करते हुए टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और हवाई फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई थी। इस दरमियान टोल प्लाजा के कर्मचारी अपनी जान बचाकर के नजदीक के खेतों में भागे थे। जान बचाकर भाग रहे दो कर्मचारी खेत में बने एक कुएं में जा गिरे और उनकी मौत हो गई थी।
टोल प्लाजा पर हुई यह वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी। टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले सभी दबंग नकाबपोश थे और घटना वहां लगे CCTV कैमरो में भी कैद हो गई थी। दतिया पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के लिए विशेष टीम का गठन किया हुआ था। तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक CCTV कैमरे खंगाले गए। तमाम तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए और पूरा मुखबिर तंत्र आईपीओ की तलाश करने के लिए लगाया गया।
टोल प्लाजा मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनकी रिमांड लेने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। मामले में अभी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। टोल प्लाजा पर हमला करने वाले आदतन अपराधी है, जिन पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं। अपराधी दतिया के स्थानीय हैं और कुछ उत्तर प्रदेश के झांसी इलाके के बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने टोल प्लाजा पर हुई घटना में आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

कमेंट
कमेंट X