{"_id":"65dcae3eb8bb43cbd401bb35","slug":"datia-news-after-three-days-sdrf-team-discovered-the-body-of-an-innocent-child-from-the-canal-2024-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: नहर में बहे 8 साल के मासूम का शव बरामद, तीन दिन तलाश के बाद SDRF की टीम ने खोजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: नहर में बहे 8 साल के मासूम का शव बरामद, तीन दिन तलाश के बाद SDRF की टीम ने खोजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 26 Feb 2024 08:59 PM IST
सार
आठ साल का मासूम राज अपनी दो बहनों में अकेला ही भाई था। 8 साल के मासूम राज के पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं।
विज्ञापन
नहर में सर्च अभियान चलाती एसडीआरएफ की टीम।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के दतिया की तहसील सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरौआ की नहर में गिर कर बह गए 8 साल के मासूम राज कुशवाहा का शव आज तीसरे दिन SDRF की टीम ने पानी से लबालब भरी नहर से खोज निकाला।
Trending Videos
यहां यह उल्लेखनीय की सुखलाल कुशवाहा का 8 साल का बेटा राज गांव के ही अपने एक हम उम्र दोस्त के साथ नहर किनारे शौच को गया था। अचानक डिसबैलेंस हुआ और वह पानी से लबालब भरी तेज बहाव की नहर में गिरा और फिर बह गया। उसके दोस्त ने चीख पुकार लगाकर गांव के अन्य लोगों को राज के नदी में गिरकर बह जाने की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ साल का मासूम राज अपनी दो बहनों में अकेला ही भाई था। 8 साल के मासूम राज के पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। पंजाब प्रदेश के बटाला नगर में हॉट ठेला लगाकर अपना गुजर बसर करता था। अभी कुछ रोज पहले ही अपने गांव पीपरौआ आया हुआ था। अब तक जिला प्रशासन सहित गांव कस्बों के तमाम लोग नहर में स्लिप होकर गिरकर बह गए 8 साल के मासूम को खोजने में कड़ी मेहनत कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक सहित कलेक्टर और पुलिस के बड़े अधिकारी वहां डेरा डाले रहे लेकिन नहर के पानी का बाप तेज हो जाने के कारण 2 दिन सफलता किसी के भी हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा था।
एसडीआरएफ की टीम को ग्वालियर चंबल संभाग से बुलवाया गया। विशेष गोताखोर बुलवाए गए। दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने राजधानी भोपाल से NDRF की विशेष टीम बुलवाई और फिर दिन और रात पानी से लबालब नहर में 8 साल के मासूम को खोजा गया। आज सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने नहर से 8 साल के मासूम का शव बाहर निकाला। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश शासन की ओर से अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोकाकुल सुखलाल कुशवाहा को वित्तीय मदद देने का बोला है।

कमेंट
कमेंट X