{"_id":"65fd6390262b2ca44c0ac72a","slug":"datia-news-husband-along-with-his-girlfriend-murdered-his-wife-disclosure-in-case-of-death-of-pregnant-wife-2024-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की हत्या, गर्भवती विवाहिता की मौत के मामले में खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की हत्या, गर्भवती विवाहिता की मौत के मामले में खुलासा
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, दतिया
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 22 Mar 2024 04:26 PM IST
सार
दतिया में बीते दिनों हुई गर्भवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उसके पति और पति की प्रेमिका ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
दतिया में गर्भवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दतिया जिले के मलोटिया वाली गली में 25 वर्षीय गर्भवती विवाहिता के मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसी के पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया। बाद में जुर्म कबूल किया। महिला की हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि दुरसड़ा गांव निवासी पवन कुशवाहा की शादी साल 2021 में इंदरगढ़ निवासी पूजा के साथ हुई थी। शादी के बाद पवन दतिया में मलोटिया वाली गली में किराए के मकान में रहने लगा और एमपी ऑनलाइन की दुकान खोल ली। पवन का प्रेम प्रसंग ठंडी सड़क निवासी महिला से चल रहा था। पहले आरोपी पवन की शादी कविता से हो रही थी, लेकिन दोनों परिवारों में सहमति नहीं बनी थी। मृतिका पूजा को पवन और कविता के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी। जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा था। आरोपी पति पूजा को मारपीट कर कमरे में बंद कर दुकान चला जाता था। वापस आने पर उसे कमरे से निकालता था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पवन ने बताया कि 18 मार्च को पूजा की हत्या की साजिश रची। पवन ने प्रेमिका कविता को घर की डुप्लीकेट चाबी देकर अगले दिन पूजा की हत्या करने के लिए कहा। पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसमें पति ने पत्नी के संग मारपीट की एवं खूद को बचाने के लिए आरोपी पवन घर से दुकान के लिए निकला व अपनी प्रेमिका को अपनी पत्नी पूजा की हत्या करने के लिए घर भेजा। इसके बाद आरोपी की प्रेमिका घर पहुंची और कमरे का ताला खोलकर पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई।
पुलिस के मुताबिक पूजा के मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह कर रहा था। इसके बाद में गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी पवन के घर में दोपहर के समय जाती और आती एक युवती दिखाई दी। युवती के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल किया और बाद में पवन ने सारी कहानी उगल दी।
Trending Videos
एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि दुरसड़ा गांव निवासी पवन कुशवाहा की शादी साल 2021 में इंदरगढ़ निवासी पूजा के साथ हुई थी। शादी के बाद पवन दतिया में मलोटिया वाली गली में किराए के मकान में रहने लगा और एमपी ऑनलाइन की दुकान खोल ली। पवन का प्रेम प्रसंग ठंडी सड़क निवासी महिला से चल रहा था। पहले आरोपी पवन की शादी कविता से हो रही थी, लेकिन दोनों परिवारों में सहमति नहीं बनी थी। मृतिका पूजा को पवन और कविता के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई थी। जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा था। आरोपी पति पूजा को मारपीट कर कमरे में बंद कर दुकान चला जाता था। वापस आने पर उसे कमरे से निकालता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पवन ने बताया कि 18 मार्च को पूजा की हत्या की साजिश रची। पवन ने प्रेमिका कविता को घर की डुप्लीकेट चाबी देकर अगले दिन पूजा की हत्या करने के लिए कहा। पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इसमें पति ने पत्नी के संग मारपीट की एवं खूद को बचाने के लिए आरोपी पवन घर से दुकान के लिए निकला व अपनी प्रेमिका को अपनी पत्नी पूजा की हत्या करने के लिए घर भेजा। इसके बाद आरोपी की प्रेमिका घर पहुंची और कमरे का ताला खोलकर पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई।
पुलिस के मुताबिक पूजा के मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह कर रहा था। इसके बाद में गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी पवन के घर में दोपहर के समय जाती और आती एक युवती दिखाई दी। युवती के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल किया और बाद में पवन ने सारी कहानी उगल दी।

कमेंट
कमेंट X