{"_id":"66329ab1f41bd1e59b016753","slug":"datia-pandokhar-sarkar-gurusharan-maharaj-said-dhirendra-shastri-cannot-be-the-protector-of-sanatan-dharma-2024-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia: पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज बोले- सनातन धर्म के रक्षक नहीं हो सकते धीरेंद्र शास्त्री, खोली पर्ची की पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia: पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज बोले- सनातन धर्म के रक्षक नहीं हो सकते धीरेंद्र शास्त्री, खोली पर्ची की पोल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 02 May 2024 01:10 AM IST
सार
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग सनातन धर्म के रक्षक नहीं हो सकते। वह यहां तक बोले कि धीरेंद्र शास्त्री हाथ की सफाई के जरिये पर्चा लिखकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जो सनातन के लिए घातक है।
विज्ञापन
पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंडोखर धाम महोत्सव में पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग सनातन धर्म के रक्षक नहीं हो सकते। वह यहां तक बोले कि धीरेंद्र शास्त्री हाथ की सफाई के जरिये पर्चा लिखकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जो सनातन के लिए घातक है। इस दौरान पंडाल में एलईडी स्क्रीन पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पर्चा बनाने और बात करने के तरीकों को दिखाया गया।
Trending Videos
दरअसल, पिछले दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया था कि वे किसी भी संत की पोल खोल सकते हैं। इस बयान पर साधु संतों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। दतिया में चल रहे पंडोखर धाम महोत्सव में पंडोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान की घोर निंदा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुशरण महाराज ने कहा कि बागेश्वर धाम के नाम पर पर्चा लिखने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्चा लिखकर दरबार चलाते हैं, वह केवल हाथ की सफाई है। वह लोगों को भ्रमित करते हैं, जो सनातन के लिए घातक है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कभी सनातन धर्म के रक्षक नहीं हो सकते। गुरुशरण महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म की आड़ में दरबार के नाम पर पर्चा लिखकर भ्रमित करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।

कमेंट
कमेंट X