दतिया में अवैध शराब पर कार्रवाई: बच्चे को छोड़ भागा दंपती, SDOP ने गोद में लेकर पिलाया दूध
दतिया में अवैध शराब पर कार्रवाई के दौरान दंपती बच्चे को छत पर छोड़कर भाग गया। ठंड में रोते तीन माह के बच्चे को SDOP आकांक्षा जैन ने गोद में लेकर दूध पिलाया।
विस्तार
दतिया जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य सामने आया। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम जब दबिश देने पहुंची तो एक दंपती अपने तीन माह के बच्चे को छत पर छोड़कर मौके से भाग गया। ठंड में रोते बच्चे को देखकर महिला एसडीओपी आकांक्षा जैन ने उसे गोद में उठाया और बोतल से दूध पिलाकर सुलाया।
जानकारी के मुताबिक दतिया पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पिछले कई दिनों से अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 25 जनवरी को सूचना मिलने पर आबकारी वृत्त दतिया अंतर्गत फुलरा कंजर डेरा क्षेत्र में संयुक्त दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान कई लोग अपने घर छोड़कर भाग गए, जबकि कुछ स्थानों पर छोटे बच्चे ही मौजूद मिले।
दबिश के दौरान एसडीओपी आकांक्षा जैन की नजर छत पर ठंड में रोते करीब तीन माह के बच्चे पर पड़ी। उन्होंने तत्काल बच्चे को अपनी गोद में लिया, दूध मंगवाकर पिलाया और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उसके लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करवाई। बाद में बच्चे को उसकी बड़ी बहन के सुपुर्द कर परिजनों को समझाइश भी दी गई।
पढ़ें: बस स्टैंड क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास, 13 महीने बाद कोर्ट सुनाया फैसला
एसडीओपी आकांक्षा जैन ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन समाज के कमजोर और असहाय वर्ग के प्रति संवेदनशीलता पुलिस की सकारात्मक छवि को और सुदृढ़ करती है।
कार्रवाई के दौरान सुमिती पत्नी आशीष कंजर के कब्जे से 45 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। वहीं अज्ञात आरोपियों के ठिकानों पर जमीन के अंदर दबाकर रखे गए 27 ड्रमों में लगभग 5400 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा तथा 45 ड्रमों में करीब 9000 किलो गुड़ लहान पाया गया।
जमीन में अधिक गहराई में दबे होने के कारण मदिरा और गुड़ लहान को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। सैंपल लेने के बाद मौके पर ही लगभग 5400 बल्क लीटर मदिरा, करीब 19 हजार किलो गुड़ लहान, 72 ड्रम और दो मदिरा निर्माण मशीनें नष्ट की गईं। जब्त और नष्ट की गई सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 30.81 लाख रुपये बताई गई है। मामले में मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस संयुक्त कार्रवाई में आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

कमेंट
कमेंट X