{"_id":"6974e8351cbc4e93d00fe298","slug":"flower-shower-from-helicopter-milk-anointment-at-narmada-janmotsav-celebrated-with-enthusiasm-in-omkareshwar-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Omkareshwar: कहीं हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा तो कहीं दूध से अभिषेक, ओंकारेश्वर में नर्मदा जन्मोत्सव की धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Omkareshwar: कहीं हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा तो कहीं दूध से अभिषेक, ओंकारेश्वर में नर्मदा जन्मोत्सव की धूम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर
Published by: प्रशांत तिवारी
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Omkareshwar: ओंकारेश्वर में रविवार को मां नर्मदा जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस दौरान नावघाट खेड़ी पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
ओंकारेश्वर घाट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रविवार को ओंकारेश्वर के घाटों पर नर्मदा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। नावघाट खेड़ी पर दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी तो शाम 7:30 बजे केवल रामघाट पर मुख्य आरती के साथ काकड़ आरती की जाएगी। ओकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा मां नर्मदा जयंती के सभी धार्मिक आयोजन सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे। दोपहर 12:00 बजे पंडित पुजारी मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी कर्मचारी मां नर्मदा की आरती संपन्न करवाएंगे।
रामघाट पर होगा मुख्य आयोजन
मुख्य आयोजन केवल रामघाट पर जय मां नर्मदा युवा संगठन के तत्वाधान में सुबह 9:00 बजे से ही शुरू हो जाएगा। पंडित गोपाल कृष्णा दुबे, अशोक दुबे के द्वारा अनेक पंडित वेद मंत्रों के साथ मां नर्मदा जन्म उत्सव की शुरुआत करेंगे। दोपहर 12:00 बजे 251 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक जेपी चौक पर आने वाले नर्मदा भक्तों के लिए भंडारे प्रसादी का आयोजन रहेगा। शाम 4:00 बजे जेपी चौक से भव्य शोभायात्रा नगर में निकलेगी। नन्हीं-नन्हीं बालिकाएं अपने सर पर कलश रखकर विष्णु मंदिर पुराना बस स्टैंड बालवाड़ी काशी विश्वनाथ मंदिर गोमुख घाट से केवल रामघाट रात्रि 7:00 बजे पहुंचेगी। उसके बाद मां नर्मदा की भव्य आरती के साथ ही काकड़ा आरती की शुरुआत होगी। सवा लाख दीपदान नर्मदा नदी में भक्तों के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए नर्मदा नदी के घाटों पर उपस्थित रहेंगे। प्रसादी का मुख्य वितरण पुराने बस स्टैंड पर संगठन के तत्वाधान में किया जाएगा।
आदि गुरु शंकराचार्य तिराहे पर नहीं जा सकेंगे छोटे वाहन
प्रशासन ने सभी इंतजाम शनिवार को ही कर लिए थे। छोटे वाहनों को भगवान आदि गुरु शंकराचार्य तिराहे से जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आने वाले सभी वाहनों को कुबेर भंडारी मंदिर की ओर पार्किंग कराया गया था। रविवार को भी पूरे दिन इसी प्रकार की व्यवस्था रहेगी। अधिक भीड़ बढ़ी तो नवीन बस स्टैंड का भी उपयोग किया जाएगा। पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा ने नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों की कमान संभाल ली है। तहसीलदार उदय मंडलोई को मंदिर में श्रद्धालुओं दर्शन सुविधा के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। खंडवा डिप्टी कलेक्टर ओंकारेश्वर मंदिर के प्रभारी मुकेश काशिव ने बताया कि रविवार को नर्मदा जन्मोत्सव एवं सोमवार को 26 जनवरी पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: गंजबासौदा में लुटेरों का कहर, परिवार को बंधक बनाकर 77 लाख की लूट, जेवर और 8 लाख नकद ले गए
ड्यूटी पर लगाए गए 400 जवान
ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया कि नर्मदा जन्मोत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 400 जवानों को ड्यूटी पर लगाया है। पुलिस बल के जवान अधिकारी कर्मचारियों को बुला लिया गया है। खंडवा-खरगोन जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद इंदौर से आने वाले बड़े वाहनों को तेजाजी नगर से मुंबई आगरा मार्ग से खरगोन पहुंचाया जाएगा एवं खंडवा से आने वाले बड़े वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर से इंदौर जाने के लिए निकाला जाएगा। नर्मदा रक्षा मंच के प्रदीप ठाकुर, मां रक्षा सेवा संगठन के रणजीत भवरिया ने मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मां नर्मदा के जल में आटे के दीपक का दीप दान करें। इसके लिए उन्होंने अनेक नर्मदा भक्तों ने आटे के दीपक बनवाए हैं जो नर्मदा जयंती के दिन ओंकारेश्वर में घाटों पर लोगों को दिए जाएंगे।
Trending Videos
रामघाट पर होगा मुख्य आयोजन
मुख्य आयोजन केवल रामघाट पर जय मां नर्मदा युवा संगठन के तत्वाधान में सुबह 9:00 बजे से ही शुरू हो जाएगा। पंडित गोपाल कृष्णा दुबे, अशोक दुबे के द्वारा अनेक पंडित वेद मंत्रों के साथ मां नर्मदा जन्म उत्सव की शुरुआत करेंगे। दोपहर 12:00 बजे 251 लीटर दूध से मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक जेपी चौक पर आने वाले नर्मदा भक्तों के लिए भंडारे प्रसादी का आयोजन रहेगा। शाम 4:00 बजे जेपी चौक से भव्य शोभायात्रा नगर में निकलेगी। नन्हीं-नन्हीं बालिकाएं अपने सर पर कलश रखकर विष्णु मंदिर पुराना बस स्टैंड बालवाड़ी काशी विश्वनाथ मंदिर गोमुख घाट से केवल रामघाट रात्रि 7:00 बजे पहुंचेगी। उसके बाद मां नर्मदा की भव्य आरती के साथ ही काकड़ा आरती की शुरुआत होगी। सवा लाख दीपदान नर्मदा नदी में भक्तों के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए नर्मदा नदी के घाटों पर उपस्थित रहेंगे। प्रसादी का मुख्य वितरण पुराने बस स्टैंड पर संगठन के तत्वाधान में किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदि गुरु शंकराचार्य तिराहे पर नहीं जा सकेंगे छोटे वाहन
प्रशासन ने सभी इंतजाम शनिवार को ही कर लिए थे। छोटे वाहनों को भगवान आदि गुरु शंकराचार्य तिराहे से जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आने वाले सभी वाहनों को कुबेर भंडारी मंदिर की ओर पार्किंग कराया गया था। रविवार को भी पूरे दिन इसी प्रकार की व्यवस्था रहेगी। अधिक भीड़ बढ़ी तो नवीन बस स्टैंड का भी उपयोग किया जाएगा। पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा ने नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों की कमान संभाल ली है। तहसीलदार उदय मंडलोई को मंदिर में श्रद्धालुओं दर्शन सुविधा के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। खंडवा डिप्टी कलेक्टर ओंकारेश्वर मंदिर के प्रभारी मुकेश काशिव ने बताया कि रविवार को नर्मदा जन्मोत्सव एवं सोमवार को 26 जनवरी पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: गंजबासौदा में लुटेरों का कहर, परिवार को बंधक बनाकर 77 लाख की लूट, जेवर और 8 लाख नकद ले गए
ड्यूटी पर लगाए गए 400 जवान
ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया कि नर्मदा जन्मोत्सव पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 400 जवानों को ड्यूटी पर लगाया है। पुलिस बल के जवान अधिकारी कर्मचारियों को बुला लिया गया है। खंडवा-खरगोन जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद इंदौर से आने वाले बड़े वाहनों को तेजाजी नगर से मुंबई आगरा मार्ग से खरगोन पहुंचाया जाएगा एवं खंडवा से आने वाले बड़े वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर से इंदौर जाने के लिए निकाला जाएगा। नर्मदा रक्षा मंच के प्रदीप ठाकुर, मां रक्षा सेवा संगठन के रणजीत भवरिया ने मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह मां नर्मदा के जल में आटे के दीपक का दीप दान करें। इसके लिए उन्होंने अनेक नर्मदा भक्तों ने आटे के दीपक बनवाए हैं जो नर्मदा जयंती के दिन ओंकारेश्वर में घाटों पर लोगों को दिए जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X