दतिया जिले में लगातार बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में बुधवार को व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतर आया। आधा सैकड़ा से व्यापारी एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपराधों पर तत्काल लगाम लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसपी के कार्यालय में मौजूद न होने पर व्यापारियों ने एसडीओपी आकांक्षा जैन को ज्ञापन दिया।
'बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाश'
व्यापारियों का कहना है कि जिले में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन हत्या, फायरिंग और गंभीर अपराधों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालात यह हैं कि शाम ढलते ही लोगों में भय व्याप्त हो जाता है और व्यापार प्रभावित हो रहा है। बाहर से आने वाले व्यापारी भी दतिया आने से कतरा रहे हैं, जिससे स्थानीय कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है।
आंदोलन को तेज करने की चेतावनी
व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि अपराधों पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे इससे एक दिन पहले बड़ोनी नगर परिषद क्षेत्र में भी व्यापारियों ने विरोध स्वरूप शाम चार बजे ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
Sehore News: नर्मदा जयंती पर भैरूंदा से नीलकंठ तक दंडवत यात्रा, दीपों से होगा मां का श्रृंगार
भाजपा विधायक ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार
इस मामले में सेवड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में दहशत का माहौल बना था। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।