{"_id":"6971fc51740a30948d08f755","slug":"mp-news-unafraid-miscreants-wreak-havoc-in-datia-former-bsp-candidate-brutally-beaten-police-register-case-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दतिया में बेखौफ बदमाशों का कहर, पूर्व बसपा प्रत्याशी की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दतिया में बेखौफ बदमाशों का कहर, पूर्व बसपा प्रत्याशी की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: दतिया ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार
दतिया जिले में बदमाशों ने बसपा नेता लोकेन्द्र सिंह अहिरवार की बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि पार्टी के बहाने ले जाकर मारपीट की गई और वीडियो वायरल किया गया। सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज आरोपियों पर बड़ौनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई जारी है।
दतिया में बसपा नेता से मारपीट का वीडियो सामने आया है।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बदमाशों ने खुलेआम एक नेता की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित नेता घायल अवस्था में बड़ौनी थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी आपबीती बताई। इस वारदात ने दतिया में अपराधियों के बढ़ते हौसले और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित की पहचान कमथरा ग्राम निवासी लोकेन्द्र सिंह अहिरवार के रूप में हुई है, जो जिले में ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाते हैं। बताया गया है कि उनके शरीर पर लाठियों के गहरे निशान थे और मारपीट के कारण पूरा शरीर लाल पड़ चुका था। लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि राजा जाटव नामक व्यक्ति, जो उनका पूर्व परिचित है, पार्टी के बहाने उन्हें गांव के बाहर ले गया और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की।
पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने न केवल उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया, बल्कि मारपीट के दौरान वीडियो भी बनाए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद जिले में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें- Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के बीच धार के धैर्य की परीक्षा, इतिहास के कड़वे जख्म बढ़ा रहे चिंता
गौरतलब है कि लोकेन्द्र सिंह अहिरवार ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दतिया विधानसभा से पिछला चुनाव भी लड़ा था। वे सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं और हाल ही में उन्होंने भीम आर्मी के नेताओं के खिलाफ एक पोस्ट साझा की थी। बताया जा रहा है कि इसी पोस्ट से नाराज होकर राजा जाटव ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और पिटाई के बाद उनसे चंद्रशेखर और मायावती के नाम से माफी भी मंगवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ौनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पीड़ित की पहचान कमथरा ग्राम निवासी लोकेन्द्र सिंह अहिरवार के रूप में हुई है, जो जिले में ‘नेताजी’ के नाम से पहचाने जाते हैं। बताया गया है कि उनके शरीर पर लाठियों के गहरे निशान थे और मारपीट के कारण पूरा शरीर लाल पड़ चुका था। लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि राजा जाटव नामक व्यक्ति, जो उनका पूर्व परिचित है, पार्टी के बहाने उन्हें गांव के बाहर ले गया और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने न केवल उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया, बल्कि मारपीट के दौरान वीडियो भी बनाए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद जिले में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें- Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के बीच धार के धैर्य की परीक्षा, इतिहास के कड़वे जख्म बढ़ा रहे चिंता
गौरतलब है कि लोकेन्द्र सिंह अहिरवार ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दतिया विधानसभा से पिछला चुनाव भी लड़ा था। वे सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहते हैं और हाल ही में उन्होंने भीम आर्मी के नेताओं के खिलाफ एक पोस्ट साझा की थी। बताया जा रहा है कि इसी पोस्ट से नाराज होकर राजा जाटव ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और पिटाई के बाद उनसे चंद्रशेखर और मायावती के नाम से माफी भी मंगवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ौनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X