भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती को लेकर जिलेभर में तैयारियां जोरों पर हैं। समस्तीपुर शहर के ओवरब्रिज के पास स्थित पार्क में लगी उनकी प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। पार्क के बाहर बने प्रवेश द्वार पर ‘भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्थल’ अंकित है, जिसे भी दुरुस्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय
24 जनवरी को आयोजित जयंती कार्यक्रम के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार, नीतीश कुमार के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर समीक्षा बैठक की।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सख्त निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने निर्धारित समय पर आवंटित स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संयुक्त आदेश के अक्षरशः पालन पर जोर
हेलीपैड, स्मृति भवन, महाविद्यालय परिसर सहित अन्य संवेदनशील स्थलों पर तैनात पदाधिकारियों को ‘संयुक्त आदेश’ में दिए गए निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा गया। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इस पर विशेष जोर दिया गया।
पढ़ें- Bihar News : वैशाली पुलिस ने JDU के पूर्व जिला प्रवक्ता को किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी के निर्देश
माननीय मुख्यमंत्री की सुरक्षा और कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर चूक पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा घेरों का भौतिक निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा मानकों और भीड़ नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।