{"_id":"689786781243e4523405106c","slug":"dewas-man-punished-over-suspicion-of-eloping-with-woman-head-shaved-and-moustache-cut-police-launch-manhunt-2025-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas: महिला को भगाने के संदेह में युवक को दी सजा, पीट-पीटकर गंजा किया, मूंछ काटी; आरोपियों की तलाश में पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas: महिला को भगाने के संदेह में युवक को दी सजा, पीट-पीटकर गंजा किया, मूंछ काटी; आरोपियों की तलाश में पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 09 Aug 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला को भगाकर ले जाने के संदेह में उसके परिवारजनों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की और उसके सिर और मूंछों के बाल काट दिए। पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

सुंदरसी पुलिस थाना
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पीपलरावा क्षेत्र के लसुड़िया ब्राह्मण में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसके सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे शाजापुर से गाड़ी में डालकर देवास ले गए और उसे महिला से छेड़छाड़ के शक में लाठियों से पीटा और बाल काट दिए।

Trending Videos
सुंदरसी थाना पुलिस ने लसूड़िया निवासी पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना 7 अगस्त की है। शाजापुर में रहने वाले 37 वर्षीय प्रेमसिंह (बदला हुआ नाम) को आरोपी बोलेरो से देवास के पीपलरावा गांव लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। उसे टोक खुर्द अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे देवास रैफर कर दिया गया। मामले में बालोन चौकी प्रभारी कमल नरवरे ने बताया कि 7 तारीख को हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। हमने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शाजापुर में अपराध दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: क से काबा: म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला
सुंदरसी टीआई नर्मदाप्रसाद दायमा ने बताया पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर लसूड़िया निवासी संतोष, संजू सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट के बाद गंभीर चोट आने पर घायल को उपचार के लिए टोक खुर्द के पुलिसकर्मी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। पूछताछ में घायल प्रेम सिंह ने बताया कि हमलावरों ने उसे बहुत बुरी तरह से मारा, जिससे उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान आ गए।
घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और उसके सिर के बाल काटकर गंजा कर दिया गया है, साथ ही उसकी मूंछों के बाल भी काट दिए। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है। आरोपियों को संदेह था कि मैं उनकी पत्नी को भगा ले गया था, जबकि महिला खुद कहीं बाहर चली गई थी। प्रेमसिंह के बेटे ने बताया कि चार माह पहले भी उनके पिता पर ऐसे ही आरोप लगे थे। तब महिला गुजरात काम करने चली गई थी। महिला का ससुराल सेडू में है। प्रेमसिंह का ससुराल भी सेडू है, जहां वे खेती करने आते हैं। पीड़ित की शिकायत पुलिस नामजद हमलावरों की तलाश में जुटी है।