सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dewas News ›   Dewas: Man Punished Over Suspicion of Eloping With Woman, Head Shaved and Moustache Cut; Police Launch Manhunt

Dewas: महिला को भगाने के संदेह में युवक को दी सजा, पीट-पीटकर गंजा किया, मूंछ काटी; आरोपियों की तलाश में पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 09 Aug 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार

महिला को भगाकर ले जाने के संदेह में उसके परिवारजनों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की और उसके सिर और मूंछों के बाल काट दिए। पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Dewas: Man Punished Over Suspicion of Eloping With Woman, Head Shaved and Moustache Cut; Police Launch Manhunt
सुंदरसी पुलिस थाना - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के पीपलरावा क्षेत्र के लसुड़िया ब्राह्मण में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसके सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे शाजापुर से गाड़ी में डालकर देवास ले गए और उसे महिला से छेड़छाड़ के शक में लाठियों से पीटा और बाल काट दिए। 

loader
Trending Videos


सुंदरसी थाना पुलिस ने लसूड़िया निवासी पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना 7 अगस्त की है। शाजापुर में रहने वाले 37 वर्षीय प्रेमसिंह (बदला हुआ नाम) को आरोपी बोलेरो से देवास के पीपलरावा गांव लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। उसे टोक खुर्द अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे देवास रैफर कर दिया गया। मामले में बालोन चौकी प्रभारी कमल नरवरे ने बताया कि 7 तारीख को हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। हमने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शाजापुर में अपराध दर्ज हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: क से काबा: म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला

सुंदरसी टीआई नर्मदाप्रसाद दायमा ने बताया पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर लसूड़िया निवासी संतोष, संजू सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट के बाद गंभीर चोट आने पर घायल को उपचार के लिए टोक खुर्द के पुलिसकर्मी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। पूछताछ में घायल प्रेम सिंह ने बताया कि हमलावरों ने उसे बहुत बुरी तरह से मारा, जिससे उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान आ गए।

घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और उसके सिर के बाल काटकर गंजा कर दिया गया है, साथ ही उसकी मूंछों के बाल भी काट दिए। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है। आरोपियों को संदेह था कि मैं उनकी पत्नी को भगा ले गया था, जबकि महिला खुद कहीं बाहर चली गई थी। प्रेमसिंह के बेटे ने बताया कि चार माह पहले भी उनके पिता पर ऐसे ही आरोप लगे थे। तब महिला गुजरात काम करने चली गई थी। महिला का ससुराल सेडू में है। प्रेमसिंह का ससुराल भी सेडू है, जहां वे खेती करने आते हैं। पीड़ित की शिकायत पुलिस नामजद हमलावरों की तलाश में जुटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed