{"_id":"668d583f4460b853980f021b","slug":"dindori-9-teachers-suspended-for-being-absent-notice-issued-to-20-teachers-who-had-two-wives-and-came-drunk-2024-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: अनुपस्थित रहने वाले नौ शिक्षक निलंबित, दो पत्नी रखने और शराब पीकर आने वाले 20 शिक्षकों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: अनुपस्थित रहने वाले नौ शिक्षक निलंबित, दो पत्नी रखने और शराब पीकर आने वाले 20 शिक्षकों को नोटिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी
Published by: उदित दीक्षित
Updated Tue, 09 Jul 2024 09:03 PM IST
सार
सहायक आयुक्त शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शराब पीने और दो पत्नी रखने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण शिक्षकों के चरित्र का नैतिक पतन है। जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले के अंतर्गत आने वाले सात ब्लॉक के बीईओ से शराबी शिक्षक, दो पत्नी और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को जानकारी मांगी थी।
Trending Videos
मेहदवानी विकासखंड के बीईओ के द्वारा सहायक आयुक्त को ऐसे 28 शिक्षकों की सूची भेजी गई है। सूची के अनुसार 15 शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते हैं, चार शिक्षक ऐसे हैं जो दो पत्नियां रखे हुए हैं। इसके अलावा 9 शिक्षक ऐसे हैं जो लंबे समय से अनुपस्थित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने मेहरवानी ब्लॉक में 300 से अधिक शिक्षक पदस्थ है। प्राप्त सूची के अनुसार बहादुर सिंह मरकाम प्राथमिक शाला ग्वारी टोला, मोहन सिंह मरावी, भद्दे सिंह मरावी, सरजू परते, भारत सिंह मरकाम, संदीप धुर्वे, श्याम सिंह परते, लाल साय मरावी, लक्ष्मी चंद मरावी, लोक सिंह, सुरेश सिंह मरावी शराब पीकर स्कूल आते हैं। इसके अलावा चंद्रकांत मसराम, बेनी प्रसाद, गेंदू सिंह उइके और गोविंद प्रसाद दो पत्नियां रखे हुए हैं। सूची के अनुसार मेवा लाल भारतीय, अर्जुन सिंह धुर्वे, रविंद्र मसराम, प्रदीप कुमार मार्को, नवल सिंह भारतीय, अर्जुन सिंह टेकाम, सोमनाथ भवेदी, सकल सिंह पेंड्रो और मुकेश रघुवंशी लंबे समय से अनुपस्थित है।
सहायक आयुक्त शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शराब पीने और दो पत्नी रखने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अभी तक उन्हें सिर्फ एक ब्लॉक की सूची प्राप्त हुई है। अन्य सूची मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X