{"_id":"69460588525d9ee1900d9c18","slug":"dindori-mla-raises-alarm-over-migrant-workers-slams-government-on-employment-claims-dindori-news-c-1-1-noi1225-3754023-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dindori News: मजदूरों से मुलाकात के बाद गरजे डिण्डौरी विधायक, बोले- गांवों में रोजगार नहीं तो पलायन मजबूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: मजदूरों से मुलाकात के बाद गरजे डिण्डौरी विधायक, बोले- गांवों में रोजगार नहीं तो पलायन मजबूरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी Published by: डिंडोरी ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 08:05 AM IST
Link Copied
डिण्डौरी जिले से पलायन कर रहे मजदूरों का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। डिण्डौरी के विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और बयान साझा कर क्षेत्र की गंभीर सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सामने रखा है। उन्होंने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर काम की तलाश में जा रहे मजदूरों से सीधे बातचीत की और उनकी पीड़ा को सार्वजनिक किया।
विधायक मरकाम ने कहा कि डिण्डौरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रोजगार के स्थायी अवसर न होने के कारण मजदूरों को मजबूरन अपने गांव छोड़ने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में मजदूर रोजी-रोटी के लिए दूसरे शहरों और राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, जबकि सरकार जमीनी हकीकत से अलग तस्वीर पेश कर रही है।
उन्होंने शासन-प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के दावे लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई इसके उलट है। गांवों में न तो पर्याप्त काम है और न ही ऐसी योजनाएं जो लोगों को अपने क्षेत्र में टिके रहने का भरोसा दे सकें। मरकाम ने कहा कि अगर वास्तव में रोजगार होता, तो मजदूर अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर बाहर जाने को मजबूर नहीं होते।
विधायक ने यह भी बताया कि पलायन कर रहे मजदूरों को सिर्फ रोजगार की ही नहीं, बल्कि मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी झेलनी पड़ रही है। कई परिवारों के पास पक्का आवास नहीं है, पेयजल की समस्या बनी हुई है और बच्चों की शिक्षा लगातार प्रभावित हो रही है। इन हालातों में मजदूरों का जीवन और भी कठिन हो जाता है।
सरकार से अपील करते हुए ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि अब समय आ गया है कि सच्चाई को स्वीकार किया जाए और कागजी दावों से बाहर निकलकर ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने मांग की कि गांवों में स्थानीय स्तर पर उद्योग, कृषि आधारित रोजगार और मनरेगा जैसी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि लोगों को अपने घर-गांव छोड़ने की नौबत न आए।
गौरतलब है कि ओमकार सिंह मरकाम डिण्डौरी से लगातार चार बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं और पूर्व में कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। उनका यह बयान डिण्डौरी क्षेत्र में रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों को फिर से चर्चा के केंद्र में ले आया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।