{"_id":"6970ecba15074132e00ca149","slug":"dilip-jaiswal-in-mandla-pratima-bagri-in-dindori-collector-to-hoist-flag-in-umaria-dindori-news-c-1-1-noi1225-3867489-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori: 26 जनवरी को मंडला में दिलीप जायसवाल, डिंडोरी में प्रतिमा बागरी और उमरिया में कलेक्टर फहराएंगे ध्वज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori: 26 जनवरी को मंडला में दिलीप जायसवाल, डिंडोरी में प्रतिमा बागरी और उमरिया में कलेक्टर फहराएंगे ध्वज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Dindori News: गणतंत्र दिवस के मौके पर उमरिया जिले में इस बार कोई मंत्री अथवा राज्य मंत्री नहीं बल्की कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान वह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश पढ़ेंगे।
गणतंत्र दिवस पर मंडला में दिलीप जायसवाल, डिंडोरी में प्रतिमा बागरी और उमरिया में कलेक्टर फहराएं
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राज्यभर में ध्वजारोहण करने वाले अतिथियों की सूची जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार मंडला जिले में मंत्री दिलीप जायसवाल, डिंडोरी जिले में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी जबकि उमरिया जिले में जिला कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
Trending Videos
यहां कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
राज्य शासन के निर्णय के तहत इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और राज्य मंत्री निर्धारित जिलों में ध्वजारोहण करेंगे। जिन जिलों में मंत्री अथवा राज्य मंत्री नामांकित नहीं किए गए हैं, वहां जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उमरिया में इस बार कोई मंत्री नहीं करेंगे ध्वाजारोहण
उमरिया जिले में इस बार कोई मंत्री अथवा राज्य मंत्री नामांकित नहीं किए जाने के कारण जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं और समारोह को गरिमामय बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: 108 एंबुलेंस में मरीजों की जगह सागौन, नरसिंहपुर में तस्करी का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
समय से हो सारे कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को सम्मानित किए जाने की परंपरा का भी निर्वहन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था, मंच सज्जा, आमंत्रण और यातायात प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम का समय और स्वरूप संबंधित अतिथियों से समन्वय कर सुनिश्चित किया जाए, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित और संविधान की गरिमा के अनुरूप संपन्न हो सके।

कमेंट
कमेंट X