{"_id":"697de310e554814fc503271f","slug":"tension-mounts-in-dindori-amid-protests-against-the-dam-project-with-company-employees-accused-of-threatening-to-widow-women-dindori-news-c-1-1-noi1510-3898697-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"डिंडौरी बांध परियोजना के विरोध के बीच भारी तनाव: कर्मचारियों पर महिलाओं को विधवा करने की धमकी देने आरोप, जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डिंडौरी बांध परियोजना के विरोध के बीच भारी तनाव: कर्मचारियों पर महिलाओं को विधवा करने की धमकी देने आरोप, जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार
डिंडौरी जिले के राघोपुर बहुउद्देशीय परियोजना बांध का विरोध विवाद में बदल गया। 48 गांवों के डूब प्रभावित किसानों ने कंपनी कर्मचारियों पर महिलाओं को धमकी देने का आरोप लगाते हुए शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
बांध कंपनी के कर्मचारियों पर आदिवासी महिलाओं को 'विधवा बनाने' की धमकी देने का आरोप
विज्ञापन
विस्तार
डिंडौरी जिले के राघोपुर बहुउद्देशीय परियोजना बांध का विरोध अब विवादों और कानूनी शिकायतों में तब्दील हो गया है। शाहपुर थाने में डूब प्रभावित किसानों ने एफ कांट कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
मामला क्या है?
दरअसल, 28 जनवरी को घुसिया गांव के ढीमरान टोला में नर्मदा किनारे किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन में लगभग 48 गांवों के डूब प्रभावित किसान शामिल थे, जो बांध निर्माण का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। किसान नेता अमर सिंह मार्को के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने सारी हदें पार कर दीं। शिकायत में तीन मुख्य नाम सामने आए हैं। इनमें कर्मचारी रविंद्र तिवारी, कमलेश कुमार और राजशेखरन शामिल थे। किसानों का आरोप है कि कर्मचारियों ने महिलाओं को विधवा बनाने की खुलेआम धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगे थे 10 लाख
विरोध से लेकर पुलिस कार्रवाई तक
बता दें कि किसान अपनी जमीनों को बचाने के लिए कंपनी के अस्थाई कैंप के सामने डटे थे और घटना के वक्त मौके पर पुलिस और राजस्व अधिकारी मौजूद थे। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने कैंप से अपना सामान हटाना शुरू किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। शाहपुर थाना पुलिस ने किसानों की लिखित शिकायत ले ली है और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

कमेंट
कमेंट X