सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dindori News ›   Dindori News: The indefinite strike by the Bharatiya Kisan Sangh in Shahpura continues for the third day.

Dindori News: शहपुरा में भारतीय किसान संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, आंदोलन तेज होने के संकेत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी Published by: डिंडोरी ब्यूरो Updated Fri, 02 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार

शहपुरा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। 29 सूत्रीय मांगों पर शासन-प्रशासन की उदासीनता से किसानों में आक्रोश है। समाधान न होने पर आंदोलन जिलेभर में फैलाने और नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी गई है।

Dindori News: The indefinite strike by the Bharatiya Kisan Sangh in Shahpura continues for the third day.
तीसरे दिन भी जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के शहपुरा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी लगातार जारी रही। 29 दिसंबर से शुरू हुआ यह आंदोलन अब और तेज होने के संकेत दे रहा है। किसानों की 29 सूत्रीय मांगों पर अब तक शासन और प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय या लिखित आदेश सामने नहीं आया है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Trending Videos


किसानों का कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है। जमीनी स्तर पर न तो समस्याओं का समाधान हुआ है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने गंभीर पहल की है। इसी उदासीनता के कारण किसान दिन-रात धरना देने को मजबूर हैं और आंदोलन समाप्त करने के लिए ठोस कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आंदोलनकारी किसानों की प्रमुख मांगों में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति में सुधार, पेयजल की स्थायी व्यवस्था, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, नहरों में हुए भ्रष्टाचार की जांच, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और रेलवे लाइन निर्माण जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं। किसानों का कहना है कि ये समस्याएं वर्षों से लंबित हैं और कई बार ज्ञापन व बैठकों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया।

ये भी पढ़ें-  Indore Diarrhea Outbreak: नलों से टपका 'जहर', उजड़ गए हंसते-खेलते परिवार; 15 मौतों का जिम्मेदार कौन?

हड़ताल स्थल पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है। आसपास के गांवों से किसान, युवा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग आंदोलन को समर्थन देने पहुंच रहे हैं। इससे आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को जिले के अन्य हिस्सों तक फैलाया जाएगा।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने कहा कि अब किसान और अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे 45 ई को जाम करने जैसा कड़ा कदम भी उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अब नहीं सहेंगे, अपना अधिकार लेकर रहेंगे।”

किसानों ने यह भी कहा कि यह आंदोलन केवल किसानों की समस्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे डिण्डौरी जिले के विकास और आदिवासी समाज के भविष्य से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार तक भी यदि प्रशासनिक उदासीनता बनी रही, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है। किसानों ने दो टूक कहा है कि सभी मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed