{"_id":"695250d37f530c22820d11f5","slug":"love-story-ends-lovers-die-after-consuming-poison-guna-news-c-1-1-noi1454-3785206-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Guna News: नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ खाया जहर, लड़की की अस्पताल में मौत तो युवक का शव गली में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ खाया जहर, लड़की की अस्पताल में मौत तो युवक का शव गली में मिला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: गुना ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
गुना में प्रेम संबंध के चलते नाबालिग किशोरी और उसके प्रेमी गणेश रजक ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई, जबकि कुछ घंटों बाद प्रेमी का शव कॉलोनी में मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या
विज्ञापन
विस्तार
गुना जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां प्रेम संबंध के चलते एक नाबालिग युवती और उसके प्रेमी ने जहर खा लिया। इस घटना में पहले युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कुछ घंटों बाद उसके प्रेमी का शव भी कॉलोनी में मिला।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, कैंट थाना क्षेत्र की रशीद कॉलोनी में रहने वाला 25 वर्षीय गणेश रजक का पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से पिछले करीब एक साल से प्रेम संबंध था। रविवार शाम करीब 6 बजे जब लड़की की मां और भाई घर लौटे तो उन्होंने उसे उल्टियां करते हुए देखा। हालत बिगड़ती देख परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भर्ती किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- भोपाल पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक', बैकअप टीम ने तोड़ी ईरानी गैंग की बाड़ेबंदी, 34 अपराधी गिरफ्तार
प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर भागा
रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक किशोरी की तबीयत और बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान गणेश भी अस्पताल पहुंचा था, लेकिन जैसे ही उसे प्रेमिका की मौत की सूचना मिली, वह वहां से फरार हो गया। सोमवार सुबह कॉलोनी में ही उसका शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उसे भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने भी जहरीला पदार्थ खाया था।
लड़की के परिजन राजी, लड़केवालों को प्यार की खबर नहीं
परिजनों का आरोप है कि रविवार को जब घर पर कोई नहीं था, तब गणेश जहर लेकर आया और दोनों ने साथ में उसे खा लिया। परिजनों ने यह भी बताया कि दोनों एक ही समाज से थे और परिवारों में इस रिश्ते को लेकर सहमति थी। बालिग होने पर शादी कराने की बात भी चल रही थी। वहीं गणेश के भाई जयपाल का कहना है कि उन्हें इस प्रेम संबंध की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X