MP News: एमपी के इस जिले में 384 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस, वजह क्या है जानें?
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में लापरवाही के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने कड़ा रुख अपनाया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर 384 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किए गए हैं।
विस्तार
गुना जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर जिले की विभिन्न परियोजनाओं में पदस्थ 384 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सेवा समाप्ति के संबंध में ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किए गए हैं।
केंद्रों के संचालन में गड़बड़ी का खुलासा
जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना आरोन, बमोरी, चाचौड़ा, गुना ग्रामीण एवं राधौगढ़ क्षेत्र में कार्यरत 292 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 92 आंगनबाड़ी सहायिकाएं अपने-अपने केंद्र के मुख्यालय पर निवास नहीं कर रही थीं और अन्य स्थानों से आना-जाना कर रही थीं। इससे केंद्रों का नियमित संचालन प्रभावित हो रहा था।
हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, केंद्र समय पर संचालित न होने के कारण हितग्राही जिनमें गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं और छोटे बच्चे शामिल हैं। सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ नहीं ले पा रहे थे। इस संबंध में विभाग को लगातार जनसामान्य से शिकायतें मिल रही थीं।
कार्रवाई के निर्देश और नोटिस जारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अब्दुल गफ्फार ने परियोजना अधिकारियों के माध्यम से संबंधित 384 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किए और उन्हें निर्धारित समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Indore: पांच दिन बाद मंत्री-मेयर पहुंचे भागीरथपुरा, नई पाइप लाइन का देखा काम
सेवा समाप्ति की चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, तो सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित और सुचारू संचालन सुनिश्चित करना तथा पात्र हितग्राहियों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को लापरवाई पर किया नोटिस जारी

कमेंट
कमेंट X