सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Guna News ›   MP BJP MLA Panna Lal Shakya Big Statement Advocates Compulsory Military Training for Youth

MP News: भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: उदित दीक्षित Updated Fri, 12 Sep 2025 10:39 AM IST
विज्ञापन
सार

MP BJP MLA Panna Lal Shakya Statement: गुना में भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य ने 18 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत में गृहयुद्ध होने पर अंदर सुरक्षा कौन करेगा।

MP BJP MLA Panna Lal Shakya Big Statement Advocates Compulsory Military Training for Youth
भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MLA Panna Lal Shakya Statement: मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य ने गुना में एक विवाद बयान दिया। उन्होंने नेता का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीलंका में आग लग गई, बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ है, अफगानिस्तान की हालत बहुत खराब है, वहां भी बहुत कुछ उलट-पुलट हो गया। पाकिस्तान में आतंकियों की एक फौज तैयार की जा रही है और अब लोगों ने नेपाल भी बर्बाद कर दिया। सबकी निगाहें केवल हिंदुस्थान पर बनी हुई है। अगर, इस पर हमनें गौर नहीं किया और 18 से 30 वर्ष के युवा तैयार नहीं हुए तो ऐसे कई घटनाक्रम होंगे, जिससे हमारे देश में गृहयुद्ध छिड़ सकता है।  

loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


कोई भी बचाने नहीं आया 
भाजपा विधायक ने कहा कि हमारे देश में भी गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होने वाला इस भरोसे में मत रहना। भारत के विकास में, सोने के चिड़िया बनने में जितनी भी बाधाएं आने वाली हैं, उनकी चिंता करो। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय में 12 हजार विद्यार्थी और 1200 शिक्षक थे। 11 लोगों ने पूरा विश्वविद्यायल जला दिया, लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए बाहर नहीं निकला। छह महीने तक विश्वविद्यालय जलता रहा। इतनी संख्या होने के बाद एक भी व्यक्ति नहीं निकला। 

ये भी पढ़ें: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट

अंदर सुरक्षा कौन करेगा?
अब आप कल की कल्पना करें कि अगर हमारे देश में भी ऐसा होता है तो कौन-कौन बाहर निकलेगा। होगा जरूर, जरूर होगा, ये मैं चुनौती के साथ कह रहा हूं, क्योंकि मुझे भी यह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर ताकत जरूरी है, नहीं तो नालंदा विश्वविद्यालय जल गया, सोमनाथ में भी आग लग गई, वहां भी बहुत पुजारी और भक्त थे। सब कहते रहे कि चिंता मत करो, कुछ नहीं होने वाला। इस भरोसे में मत रहना, जो व्यक्ति एक हजार साल की तपस्या के बाद भारत में आया है उसे बल देना, ताकत देना हमारा कर्तव्य है। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, आगे भी रहने वाली हैं। लेकिन, अंदर सुरक्षा कौन करेगा, यह भी तो जरूरी है। इस लिए मैं कहना चाहता हूं कि 18 से 30 वर्ष के लोगों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य कर देना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed