{"_id":"6463beb429af54c7070c52b9","slug":"gwalior-news-woman-reaches-gwalior-center-jail-to-have-physical-relationship-with-jailed-husband-2023-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: महिला ने गर्भधारण पैरोल की लगाई अर्जी, जेल में बंद है पति, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: महिला ने गर्भधारण पैरोल की लगाई अर्जी, जेल में बंद है पति, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 16 May 2023 11:04 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्वालियर सेंट्रल जेल में पैरोल छुट्टी की एक अर्जी लगाई गई है, जिसमें एक महिला ने जेल में बंद पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत मांगी है। महिला ने तर्क दिया है कि सलाखों के पीछे रहने वाले व्यक्ति को वंश वृद्धि से नहीं रोका जा सकता।

महिला ने गर्भधारण पैरोल की लगाई अर्जी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर सेंट्रल जेल में मर्डर केस में बंद जिले के एक कैदी को पैरोल पर बाहर निकालने की अर्जी उसकी पत्नी और पिता ने ग्वालियर सेंट्रल जेल में लगाई है। कैदी के पिता का कहना है कि पैरोल की फाइल ग्वालियर की सेंट्रल जेल से शिवपुरी एसपी कार्यालय आ चुकी है। अगर एसपी परमिशन दे दें तो उसका बेटा कुछ दिनों के लिए सलाखों से बाहर आ सकता है।

Trending Videos
मंगलवार को ससुर और बहू पुलिस अधीक्षक से अनुमति की गुहार लगाने आए थे। शहर के मनियर क्षेत्र के रहने वाले करीमा जाटव के अनुसार, उसका पुत्र छह साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पिता करीमा जाटव ने जानकारी दी कि मेरा पुत्र दारा सिंह जाटव की शादी को सात साल हो चुके हैं। शादी के एक साल के अंदर ही वह हत्या के केस में जेल में बंद है। इस कारण से मेरी बहू को कोई संतान नहीं हुई। इसलिए मेरी मांग है कि बेटा कुछ दिनों के लिए जेल से छुट्टी में बाहर आ जाए, ताकि मैं दादा बन सकूं। मेरी पत्नी भी बीमार रहती है, वह भी अपने बेटे दारा सिंह से मिलना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैदी दारा सिंह की पत्नी सीमा ने जानकारी दी कि विवाह के कुछ महीने के अंदर ही मेरे पति को जेल हो गई थी। कई साल गुजरने के बाद अब परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में मेरे पति कुछ दिनों के लिए मेरे पास आ जाते तो घर में फिर से खुशियां आ जाती।