सब्सक्राइब करें

दगाबाज पति की खौफनाक करतूत: पत्नी के चेहरे पर बरसाई गोलियां, पुलिस पर तानी पिस्टल; आंसू गैस छोड़कर किया काबू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 12 Sep 2025 08:19 PM IST
सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक सिरफिरे पति ने अपनी ही पत्नी पर गोलियां बरसा दीं। चार गोलियां उसके चेहरे पर मारी हैं। हालांकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि दोनों ने कुछ समय पहले ही लव मैरिज की थी। 

विज्ञापन
Treacherous husband's horrific act: Shot bullets on wife's face, pointed pistol at police
ग्वालियर में पति ने पत्नी के चेहरे पर मारी चार गोलियां - फोटो : अमर उजाला
ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक युवती को गोलियों से भून दिया गया। उसके चेहरे पर चार-पांच गोली मारी गई हैं। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली मारने वाला बदमाश उसका पति ही है। जिससे उसने प्रेम विवाह किया था। युवती ने कुछ दिन पहले उसकी धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी, माना जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए ये वारदात अंजाम दी गई। 
loader


बता दें कि घटना शुक्रवार दोपहर शहर के बीचोंबीच स्थित रूप सिंह स्टेडियम के सामने की है। यहां बदमाश ने युवती को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया। बदमाश ने पुलिसवालों पर भी पिस्टल तान दी। पुलिस को आरोपी पर काबू पाने के लिए आंसू गैस फायर करना पड़ा। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो युवती की मौत मौके पर ही हो गई थी। लेकिन पुलिस अभी भी मौत होने की जानकारी नहीं दे रही है। एसपी धरमवीर सिंह का कहना है कि डॉक्टरों द्वारा अभी युवती की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 
Trending Videos
Treacherous husband's horrific act: Shot bullets on wife's face, pointed pistol at police
पति और पत्नी में बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था। - फोटो : अमर उजाला
लोगों में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट एमपी सिंह ने बताया कि मैं न्यायालय से आ रहा था। तरुण पुष्कर तक पहुंचा था कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इधर आकर देखा तो एक सनकी टाइप का व्यक्ति था, उसने एक युवती पर एक एक कर कई गोलियां चलाईं। युवती सड़क पर बेसुध पड़ी थी। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के आने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े तब आरोपी को पकड़ा जा सका।

पुलिसवाले पर तानी पिस्टल
पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान आरोपी ने पुलिस को डराने की भी कोशिश की, लेकिन कम बल का प्रयोग कर उसे काबू कर लिया गया। आरोपी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। बताया जाता है कि पुलिस जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, तब उसने पुलिस को डराने के लिए उन पर भी पिस्टल तान दी थी। 

ये भी पढ़ें-  गैंगस्टर की मौत से सोशल मीडिया पर बवाल, एक्टर ने मांगी माफी, अब तक 12 ID ब्लॉक
विज्ञापन
विज्ञापन
Treacherous husband's horrific act: Shot bullets on wife's face, pointed pistol at police
मौके पर मौजूद पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
दोनों पति-पत्नी
बताया जा रहा है कि युवती का नाम नंदनी और गोली चलाने वाले का नाम अरविंद परिहार है। अरविंद ने नंदिनी परिहार से आर्य समाज मंदिर से शादी की थी। 9 सितंबर को नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी। नंदिनी ने आरोप लगाया था कि अरविंद ने धोखे से उससे शादी की। उसने बताया था कि उसने दो साल पहले अरविंद परिहार से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। बाद में उसे पता चला कि अरविंद पहले से शादीशुदा है और फिलहाल पूजा परिहार नामक महिला के साथ रह रहा है, जिससे उसका एक बेटा भी है।

नंदिनी ने कुछ दिन पहले जनसुनवाई में भी बताया था कि अब अरविंद और पूजा सोशल मीडिया पर उनकी फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अरविंद ने कहा था कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो उसे जान से मार देगा। 

ये भी पढ़ें- AI से बनाए अश्लील वीडियो और फोटो रिश्तेदारों को भेजता था पति, अब पत्नी ने पुलिस से की शिकायत
Treacherous husband's horrific act: Shot bullets on wife's face, pointed pistol at police
घटना के बाद सड़क पर बेसुध पड़ी पत्नी - फोटो : अमर उजाला
कार से कुचलने की कोशिश भी कर चुका
युवती ने पुलिस को शिकायत में यह भी बताया था कि शिकायत दर्ज कराने के बाद अरविंद ने सिरोल थाने के पास उसे कार से कुचलने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हुई थी। इस घटना पर भी थाने में केस दर्ज हुआ था और आरोपी को जेल जाना पड़ा था।

AI से अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर रिश्तेदारों को भेजता था पति
पुलिस को की शिकायत में युवती नंदनी ने ये भी बताया था कि उसका पति अरविंद परिहार एआई तकनीक से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेज रहा है और बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पति उसे पुराने हमले के मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed